G News 24 : सिरफिरे ने ऊर्जा मंत्री के पीए की कार में की तोड़फोड़ !

 सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और बदमाश की तलाश में  जुटी  ...

सिरफिरे ने ऊर्जा मंत्री के पीए की कार में की तोड़फोड़ !

ग्वालियर । ऊर्जा मंत्री के पीए के घर के बाहर खड़ी कार में सिरफिरे बदमाश ने तोड़फोड़ कर दी। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के आरामिल इलाके में शनिवार-रविवार रात 2 से 3 बजे के बीच की है। तोड़फोड़ की आवाज सुनकर जब मंत्री के पीए के परिजन बाहर निकले तो कार के कांच टूटे हुये थे तो उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को गई। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और बदमाश की तलाश में इलाके में लगे सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले।

हजीरा थाना क्षेत्र के बिरला नगर आरामिल निवासी भगवान दास मगरैया, प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के पीए हैं। शनिवार रात वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो गए थे और रात करीब सवा दो बजे अचानक दरवाजे पर खड़ी कार का कांच टूटने की आवाज आई तो वह बाहर पहुंचे। यहां एक युवक कार में तोड़फोड़ कर रहा था। उन्होंने उसे टोका तो नकाबपोश आरोपी उन्हें गाली देते हुए भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शरारती तत्व की तलाश में घेराबंदी कराई, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया है। 

यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी कार में तोडफोड़ की घटनाएं हो चुकी है। शरारती तत्वों ने एक ही रात में आधा-आधा दर्जन वाहनों में तोडफोड़ की है। तीन साल पहले हुई लगातार तोड़फोड़ की घटनाओं को रोकने के लिए तत्कालीन पुलिस कप्तान अमित सांघी को उतरना पड़ा था, तब यह घटनाएं रुकी थीं। बताया गया है कि इससे पहले भगवान दास मगरैया राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह के पीए थे। इस कार्यकाल में वह ऊर्जा मंत्री के पीए हैं। हजीरा थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने बताया मंत्री के पीए के घर के बाहर खड़ी कार को अज्ञात बदमाश ने तोडफोड़ की है, मामला दर्ज कर शरारती तत्व की तलाश की जा रही है। शरारती युवक की तलाश के लिये पुलिस इलाके में लगे सीसीटीव्ही कैमरे देख रही है। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments