G News 24 : खेल हमारे जीवन को आत्मविश्वास से भरते हैं : डॉ. सिकरवार

  कोचिंग संस्थानों के लिए मास्टर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ...

खेल हमारे जीवन को आत्मविश्वास से भरते हैं : डॉ. सिकरवार

ग्वालियर। ऑप्टीमस कॉलेज द्वारा शहर के कोचिंग संस्थानों के लिए मास्टर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ विधायक डॉ. सतीश सिकरवार के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्थान के डायरेक्टर विनोद अग्रवाल एवं मानव रचना समिति के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल उपस्थित थे। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने अपने उद्बबोधन में खेल भावना पर जोर देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन को आत्मविश्वास एवं विजय के विश्वास से भरते हैं। उन्होंने मास्टर ट्रॉफी के आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ग्वालियर महानगर में इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। 

ऑप्टीमस कॉलेज द्वारा आयोजित इस मास्टर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें खेल रही हैं। पहले दिन शुभारंभ मैच सुपर स्टार थाटीपुर एवं रॉयल किंग लश्कर के मध्य हुआ, इस रोमांचक मैच में सुपर स्टार थाटीपुर विजयी रहा। इसके बाद मुरार वॉरियर एवं स्ट्राइकर दीनदयाल नगर के बीच मुकाबला हुआ।

इस मैच में स्ट्राइकर दीनदयाल नगर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। इसके उपरांत चैलेंजर हजीरा एवं ब्लास्टर थाटीपुर के मध्य मुकाबला हुआ, इसमें मैच की शुरुआत से ही प्रतिद्वंदी पर भारी रहते हुए चैलेंजर हजीरा ने तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच जीत हासिल की।

Reactions

Post a Comment

0 Comments