G News 24 : कोर्ट पहुंचे प्रेमी युगल को वकीलों ने पीटा, हिंदू लड़की मुस्लिम लड़का !

 रीवा के जिला एवं सत्र न्यायालय में शुक्रवार की दोपहर उस समय जमकर हंगामा ...

कोर्ट पहुंचे प्रेमी युगल को वकीलों ने पीटा, हिंदू लड़की मुस्लिम लड़का ! 

रीवा।  रीवा के जिला एवं सत्र न्यायालय में शुक्रवार की दोपहर उस समय जमकर हंगामा हो गया। शादी के लिए शपथ पत्र बनवाने पहुंचे युवक युवती की वकीलों ने जमकर पिटाई कर दी। वकील इतने आक्रोशित थे कि उन्होंने युगल की कुछ सुनी न वहाँ उपस्थित पुलिस। की जैसे तैसे पुलिस ने दोनों की जान बचाई और दोनों को बड़ी मुश्किल से बचाकर थाने ले गयी। इस मामले में बताया जा रहा है कि। युवक मुस्लिम समुदाय से है जबकि युवती हिन्दू परिवार की है और जब यह घटना जिला सत्र न्यायालय तक पहुंची तो इसको लेकर आक्रोश बढ़ गया।

जानकारी के मुताबिक युवक और युवती अंतरजातीय विवाह करने न्यायालय परिसर आए थे। युवती बुर्का पहने हुए थी, वे न्यायालय में हलफनामा बनवा रहे थे, तभी उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। इस दौरान अधिवक्ताओं सहित वहां मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और न्यायालय परिसर में ही जमकर मारपीट की। युवती ने उसको बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट हुई। घटना से न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने मारपीट कर रहे अधिवक्ताओं को रोका। काफी मशक्कत के बाद युवक को भीड़ के चंगुल से युवक को निकालकर उसे स्कूटी से तत्काल थाने भिजवा दिया गया। वहीं युवती को भी पुलिस अपने वाहन से थाने ले आई। युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवा दिया।

युवक और युवती अंतरजातीय विवाह करने के लिए कोर्ट पहुंचे थे। दोनों का धर्म अलग-अलग था और वे परिजनों को जानकारी दिए बिना शादी कर रहे थे। पुलिस ने युवती को समझाइश देने का प्रयास किया, लेकिन वह युवक से शादी करने की बात पर अड़ी थी। युवती को थाने से वन स्टॉप सेंटर भिजवाया गया है जहां उसकी काउंसलिंग की जाएगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments