लैपटॉप खरीदने के लिए विद्यार्थियों के बैंक खातों में 224 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की...
लैपटॉप से विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की संभावनाएं सशक्त होंगी :सीएम डॉ. मोहन यादव
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को भोपाल के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 89,710 विद्यार्थियों के बैंक खातों में लैपटॉप खरीदने के लिए 224 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को प्रदेश के 89,710 मेधावी विद्यार्थियों के बैंक खातों में लैपटॉप खरीदने के लिए 25-25 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की। कुल 224 करोड़ रुपये की राशि विद्यार्थियों को सिंगल क्लिक से भेजी गई। कार्यक्रम का आयोजन प्रशासन अकादमी में किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि वे इस राशि का उपयोग लैपटॉप खरीदने के लिए करें और खरीदारी की रसीद अपने स्कूल में जमा करें।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार के संसाधनों पर समाज के हर तबके का अधिकार है और इसी सोच के साथ विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस पहल से प्रदेश के उज्जवल भविष्य की संभावनाएं सशक्त होंगी, क्योंकि तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास में सहायता मिल रही है। सीएम ने भारतीय गुरुकुल परंपरा का उदाहरण देते हुए कहा कि शिक्षा में तकनीकी नवाचार के साथ-साथ देश की जरूरत और चुनौतियों का ध्यान रखते हुए विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का आत्मविश्वास मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सब उनकी सोच और दिशा-निर्देशों का परिणाम है।
लैपटॉप लेने में सरकारी स्कूल और बालिकाओं की संख्या ज्यादा
स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह पहल शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इनमें बालिकाओं और शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों की संख्या अधिक रही। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने ज्ञान और कौशल को और बेहतर बनाने का अवसर मिलेगा, जिससे वे भविष्य में सफल हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि आज 37 हजार बेटे और 53 हजार बेटियों को लैपटॉप की राशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां लीड कर रही हैं, यह समय का परिवर्तन है। उन्होंने कहा कि लैपटॉप पाने वालों में 46 हजार बच्चे सरकारी स्कूल के हैं और इसके अलावा 44 हजार बच्चे मध्य प्रदेश सरकार से संबद्ध निजी स्कूलों के हैं।
मेधावी छात्रों संग फोटो खिंचवाया
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रतिभावान छात्रों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया और उनसे चर्चा भी की। लैपटॉप लेने वाले छात्रों ने भी मुख्यमंत्री से बातचीत कर उनका आभार जताया। नरसिंहपुर की छात्रा गीता लोधी ने कहा कि यह लैपटॉप उनकी पढ़ाई में बहुत मदद करेगा।
0 Comments