दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी, 6.54 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ !
दिल्ली सरकार ने अपनी पहली बैठक में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने की मंजूरी दी !
दिल्ली की नई भाजपा सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने की आधिकारिक मंजूरी दे दी है। इस फैसले के तहत दिल्ली के नागरिक अब 10 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज प्राप्त कर सकेंगे, जिसमें 5 लाख रुपये केंद्र सरकार और 5 लाख रुपये राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
इससे पहले, यह योजना दिल्ली में प्रभावी नहीं थी, लेकिन अब इसके क्रियान्वयन से लगभग 6.54 लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसे अपनी प्राथमिकता बताते हुए स्वास्थ्य विभाग को जल्द से जल्द योजना को ज़मीनी स्तर पर लागू करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में महिला सम्मान योजना पर भी चर्चा हुई, जिसके तहत महिलाओं को वित्तीय सुरक्षा और सशक्तिकरण से जुड़ी सुविधाएं दी जाएंगी। हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय अगली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा। सरकार का कहना है कि आने वाले दिनों में इस योजना पर ठोस कार्ययोजना प्रस्तुत की जाएगी।
0 Comments