G News 24 : 'परिवहन का घोटाला व्यापमं घोटाले से भी बड़ा और भीषण है :उमा भारती !

 उमा भारती ने ही बढ़ा दी BJP की टेंशन ! 

 'परिवहन का घोटाला व्यापमं घोटाले से भी बड़ा और भीषण है :उमा भारती  !

परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके साथियों से इन दिनों लोकायुक्त के बाद अब ईडी पूछताछ कर रही है. इसी बीच उमा भारती के एक सोशल मीडिया पोस्ट और बयान ने जांच एजेंसियों की पड़ताल पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसे में अब कांग्रेस को भी मुद्दा मिल गया है जबकि बीजेपी सरकार की मुश्किलें गई हैं.

उमा भारती ने सौरभ शर्मा के मुद्दे पर कहा, 'परिवहन का घोटाला व्यापमं घोटाले से भी बड़ा और भीषण है. सौरभ बाई-चांस पकड़ में आ गया है. इस केस में सौरभ जैसे बहुत सिपाही होंगे.' उमा भारती ने कहा, 'इस केस में कई सिपाही निकलेंगे, थानों के दरोगा निकलेंगे, कई नेता भी निकलेंगे.'

'जांच एजेंसियों की अग्नि परीक्षा':उमा भारती

उमा भारती ने परिवहन घोटाले को 10 से 20 हज़ार करोड़ रुपये का बता कर कहा, ''अगर एक सिपाही ने सैकड़ों करोड़ रुपये कमाए हैं, तो किस-किस ने कितने करोड़ रुपये कमाए होंगे? ये 10-20 हज़ार करोड़ रुपये का घोटाला है.'' उमा भारती ने कहा कि यह जांच एजेंसियों की अग्नि परीक्षा है.

जीतू पटवारी ने किया उमा भारती का समर्थन

उमा भारती का बयान सामने आने के बाद से कांग्रेस को बीजेपी पर निशाना साधने का मौका मिल गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केवल उमा भारती की बात का समर्थन ही नहीं किया है, बल्कि लोकायुक्त से कथित डायरी और उसमें छुपे नामों को लेकर सवाल भी खड़े कर दिए हैं.

जीतू पटवारी को बीजेपी ने दिया जवाब 

जहां कांग्रेस एक तरफ उमा भारती के बहाने बीजेपी पर निशाना साध रही है, वहीं बीजेपी जीतू पटवारी के बयान को बचकाना बताते हुए, उमा भारती के ट्वीट को ठीक से पढ़ने की नसीहत दे रही है. यही नहीं, बीजेपी अपनी करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी और केंद्र और राज्य की एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर अपनी पीठ भी थपथपा रही है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments