G News 24 : निगमायुक्त ने देखी सफाई व्यवस्था, गंदगी मिलने पर किया श्रमदान !

 महाराज बाड़ा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया...

निगमायुक्त ने देखी सफाई व्यवस्था, गंदगी मिलने पर किया श्रमदान !

ग्वालियर। मंगलवार को निगम आयुक्त संघ प्रिय ने महाराज बाड़ा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान विद्युत ट्रांसफार्मर के नीचे कचरा मिलने पर कर्मचारियों को फटकार लगाई। इसके साथ ही अधिकारियों के साथ श्रमदान कर कचरा भी  साफ किया, साथ ही सफाई मित्रों से चर्चा कर उनकी परेशानियों को जाना। 

निगम आयुक्त संघ प्रिय ने मंगलवार को महाराज बाड़ा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान विद्युत ट्रांसफार्मर के नीचे कचरा मिला। जिस पर निगम आयुक्त ने अधिकारियों से कचरा साफ नहीं करने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि करंट आने के डर से यहां पर सफाई नहीं की जाती है। निगम आयुक्त संघ प्रिय ने अपने हाथों से कचरे को साफ किया और सफाई मित्रों को हिदायत दी की वह झाड़ू की मदद से सफाई करें। जिससे करंट का खतरा भी नहीं रहे और सफाई भी हो जाए। इसके बाद सराफा बाजार में निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर थोड़ा कचरा मिला इसे लेकर निगम आयुक्त ने कर्मचारियों को फटकार लगाई। 

वही डोर टू डोर वाहन का ढक्कन खुला हुआ था इसमें से कचरा सड़क पर फैल रहा था। निगम आयुक्त संघ प्रिय ने वाहन चालक को कड़ी फटकार लगाई और ढक्कन को बंद रखने की हिदायत दी। वही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आवारा कुत्तों को पकड़ कर उन्हें एबीसी सेंटर में नसबंदी के लिए भेजा। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त मुनीश सिंह सिकरवार, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments