मां ने जताई थी हिंदू रीति से अंतिम संस्कार की इच्छा !
क्रिश्चियन टूरिस्ट का हिंदू रीति-रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार !
खंडवा। जिले की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर पहुंचे फ्रांस के पर्यटक स्टीफन अलेक्सजेंडर (50) की तबीयत बिगड़ने के बाद खंडवा में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। रविवार से ही मृतक का शव मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मॉर्चरी में रखा गया था। फ्रांस दूतावास से लिखित अनुमति मिलने के बाद मंगलवार को किशोर कुमार मुक्तिधाम में हिंदू रीति से अंतिम संस्कार किया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्टीफन की मृत्यु का कारण लंग्स इन्फेक्शन बताया गया। रिपोर्ट फ्रांस दूतावास को भेजे जाने के बाद शव के अंतिम संस्कार की अनुमति दी गई। लेकिन इस अनुमति के अनुसार फ्रांस दूतावास ने स्थानीय प्रशासन को सूचित किया कि मृतक की मां ने हिंदू रीति से दाह संस्कार करने और अस्थियों को जल में प्रवाहित करने की इच्छा जताई थी।
विधि-विधान से हुआ अंतिम संस्कार
परिजनों की इच्छानुसार संतों की उपस्थिति में विधि-विधान से दाह संस्कार किया गया। विदेशी नागरिक होने के कारण अंतिम संस्कार की पूरी वीडियोग्राफी कराई गई, जिसे फ्रांस दूतावास के माध्यम से परिवार तक भेजा जाएगा। इस दौरान खंडवा एसडीएम बजरंग बहादुर, थाना मोघट रोड टीआई धीरेश धारवाल, पूर्व निमाड़ सांस्कृतिक समिति के भूपेंद्र चौहान, आशीष चटकेले, सुनिल जैन, मुबारिक पटेल, मनीष पाराशर, पुलिस आरक्षक राहुल परमार आदि उपस्थित रहे।
भारत भ्रमण पर आये थे स्टीफन
स्टीफन अलेक्सजेंडर इस वर्ष जनवरी में टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे। उन्होंने नई दिल्ली, काशी और उज्जैन में भ्रमण किया था। महाकाल के दर्शन करने के बाद वह ओंकारेश्वर पहुंचे, जहां रविवार को उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। हालत गंभीर होने पर उन्हें खंडवा रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
0 Comments