G News 24 : सीएम बिरेन सिंह के इस्तीफे के बाद, अब मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू !

 गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति शासन के संबंध में अधिसूचना जारी की...

सीएम बिरेन सिंह के इस्तीफे के बाद, अब मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू !

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लग गया है. मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह के इस्तीफे के बाद यह कदम उठाया गया है, गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति शासन के संबंध में अधिसूचना जारी की है. एन बिरेन सिंह के इस्तीफे के बाद नया मुख्यमंत्री का इंतजार था, इस बीच राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है.

एन बीरेन सिंह ने दिया था इस्तीफा

बता दें कि मुख्यमंत्री बिरेन सिंह का इस्तीफा ऐसे समय में आया था जब विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव आने वाला था. राज्य के सीएम एन बीरेन सिंह ने 9 फरवरी 2025 को इस्तीफा दिया था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला और अर्धसैनिक बल के अधिकारियों ने आज ही राजभवन में बैठक की थी. इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की तैनाती और परिचालन गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई.

राष्ट्रपति शासन लगाने का निर्णय लिया गया

राष्ट्रपति शासन लगाने का निर्णय संविधान के अनुच्छेद 356 के अनुसार लिया जाता है, जब राज्य सरकार इस संविधान के प्रावधानों के अनुसार नहीं चल सकती है. बीजेपी के पूर्वोत्तर प्रभारी और सांसद संबित पात्रा इस दिनों मणिपुर दौरे पर हैं और बुधवार को (12 फरवरी 2025) को उन्होंने 24 घंटे से भी कम समय में दो बार मुलाकात की थी. इस महीने की शुरुआत में विधानसभा अध्यक्ष सत्यव्रत को दिल्ली बुलाए जाने के बाद मणिपुर में सत्ता परिवर्तन के संकेत मिलने लगे थे.

इस्तीफा देने से पहले गृह मंत्री से मिले बिरेन सिंह

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले एन. बिरेन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. एन बिरेन सिंह को राज्य में जातीय संघर्ष से निपटने के तरीके को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. बीजेपी की ओर से यह उम्मीद जताई गई थी कि एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद बीजेपी कह रही थी कि राज्य में कोई संवैधानिक संकट नहीं है और केंद्रीय नेतृत्व विधायकों की मदद से मुद्दों को सुलझा लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Reactions

Post a Comment

0 Comments