डॉक्टर बोले- सामूहिक इस्तीफा देंगे...
जिला अस्पताल के मेडिकल कॉलेज में मर्जर शुरू, डॉक्टरों ने किया विरोध !
सागर। सागर शासकीय जिला चिकित्सालय और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मर्जर को लेकर 4 माह पहले निर्णय हुआ था। जिसके बाद अब मर्जर की प्रकिया शुरू हो गयी। अब जिला अस्पताल के डॉक्टर की तरफ से विरोध तेज हो गया है। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के मर्जर की प्रक्रिया शुरू होने के बाद जिला चिकित्सालय के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि सागर जिला अस्पताल में 350 कर्मचारी हैं, जो बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में नहीं जाना चाहते, इसको लेकर उन्होंने सागर कमिश्नर को एक लिखित में ज्ञापन सौंपा है। उसके बाद आज सभी ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया है।
डॉक्टर स्टाफ ने ज्ञापन में लिखा है कि मध्य प्रदेश में सागर पहला जिला होगा, जहां का जिला चिकित्सालय समाप्त करके बुंदेलखंड कॉलेज का विस्तार किया जा रहा है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के मरीज जिला चिकित्सालय में इलाज करने के लिए आते हैं।
गंभीर बीमारी होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज में रेफर किया जाता है। जिला चिकित्सालय को समाप्त करके एक मेडिकल कालेज का विस्तार किया जा रहा है। जोकि एमसीआई की गाइडलाइन के विपरीत है। वहीं मर्जर होने से भीड़ एक जगह होने से मरीजों को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ओपीडी पर्ची बनवाने सहित इलाज के लिए लंबी कतार का सामना करना पड़ेगा।
0 Comments