G News 24 : SP MLA पूजा पाल के पति के हत्यारों को CM योगी ने दिलवाई सज़ा ! मोदी-योगी का जताया आभार !

 18 वर्षो तक हम न्याय के लिये लड़ते रहे लेकिन हमें न्याय योगी जी ने दिलवाया : पूजा पाल 

SP MLA पूजा पाल के पति के हत्यारों को CM योगी ने दिलवाई सज़ा ! मोदी-योगी का जताया आभार !

प्रयागराज महाकुम्भ में बुधवार की दोपहर सपा की बागी विधायक पूजा पाल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ संतों के कार्यक्रम में भी शामिल हुई । पूजा पाल चायल विधानसभा से वर्तमान में सपा से विधायक है। लगभग 3 माह पूर्व हुए उपचुनाव में पूजा पाल ने फूलपुर से भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के लिये वोट मांगे थे। 

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस मोटिंग की थी। राजू पाल की विधायक पत्नी पूजा पाल की अपनी बिरादनी में अच्छी पैठ मानी जाती है। पूजा पाल ने उपचुनाव प्रचार के समय कहा था विधायक पति राजू पाल की दिन दहाड़े हत्या कर दी गयी थी। 18 वर्षो तक हम न्याय के लिये लड़ते रहे। सभी ने आश्वासन दिया। लेकिन न्याय सीएम योगी आदित्यनाथ से ही मिला है। मेरे समाज को भी न्याय उन्हीं से मिला है। इसलिये मैं उनके साथ हूं।

पूजा ने लिखा-नए भारत के प्रणेता मोदी का स्वागत

पूजा पाल ने बुधवार रात 9 बजे X पर PM मोदी के साथ की अपनी तस्वीर शेयर की। तस्वीर PM के प्रयागराज से रवाना होते समय की है। तस्वीर के साथ पूजा पाल ने लिखा- स्वागत, वंदन और अभिनंदन… प्रयागराज की पावन भूमि पर नए भारत के प्रणेता, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी का स्वागत और अभिनंदनपूजा पाल ने PM मोदी के संगम स्नान की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं, लिखा- महाकुंभ की पावन भूमि ‘तीर्थराज’ प्रयागराज में प्रधानमंत्री जी ने मां गंगा, मां यमुना, मां सरस्वती की पावन त्रिवेणी का विधि विधान से पूजन और आरती कर देशवासियों की सुख समृद्धि और विश्व कल्याण की कामना की।

योगी के साथ संतों के कार्यक्रम में शामिल हुईं पूजा पाल पूजा पाल संतोष दास महाराज सतुआ बाबा के कार्यक्रम में CM योगी के साथ शामिल भी हुईं। सपा विधायक पूजा पाल ने एक दिन पहले यानी बुधवार को संगम स्नान का वीडियो भी X पर शेयर किया। मां गंगा की साधना में लीन दिखीं। सूर्य को अर्घ्य भी दिया।


Reactions

Post a Comment

0 Comments