IIT बाबा ने महाकुंभ से टीम इंडिया का मैच में पाकिस्तान से हारने का दावा किया था ...
Ind- Pak के मैच में इंडिया जीत गई और IIT बाबा अपनी झूठी भविष्यवाणी के कारण फंस गए !
महाकुंभ से प्रसिद्ध हुए आईआईटी बाबा अब इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं. उनके इंटरव्यू और पॉडकास्ट अक्सर वायरल होते हैं, लेकिन इस बार उनका एक बयान भारतीय क्रिकेट फैंस को नाराज कर रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था, कि टीम इंडिया क्रिकेट मैच में पाकिस्तान से हार जाएगी.
महाकुंभ से मशहूर हुए आईआईटी बाबा अब इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं. उनके इंटरव्यू और पॉडकास्ट के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. लेकिन इस बार उनका एक ऐसा क्लिप वायरल हुआ है, जिसने भारतीय क्रिकेट फैंस को नाराज कर दिया है.
दरअसल, आईआईटी बाबा ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर ऐसा बयान दिया, जिससे क्रिकेट प्रेमी भड़क गए. उन्होंने टीम इंडिया की हार की भविष्यवाणी कर दी, जिससे फैंस का मूड खराब हो गया. लेकिन 23 फरवरी की रात 10 बजे, जब भारत ने पाकिस्तान को हराकर शानदार जीत दर्ज की, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर आईआईटी बाबा को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. अब यूजर्स उनके पुराने बयान खोजकर उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं और उनकी भविष्यवाणी को गलत साबित करने का मजा ले रहे हैं.
बाबा ने बोला था- इंडिया नहीं जीतेगा
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आईआईटी बाबा के इस वायरल वीडियो पर यूजर्स की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. वीडियो में बाबा कहते हैं, "जब मैंने जितवाया और तुम लोग नहीं मान रहे, तो इस बार विराट कोहली से लेकर हर कोई एड़ी-चोटी का जोर लगा लो. मैंने कह दिया इंडिया नहीं जीतेगी, तो नहीं जीतेगी." उनके इस बयान ने क्रिकेट फैंस को नाराज कर दिया है.
यूजर्स हुए नाराज
ईआईटी बाबा की भविष्यवाणी से नाराज यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में उन्हें जमकर सुनाया. एक यूजर ने लिखा, "23 फरवरी की रात को सब पता चल जाएगा." दूसरे ने कहा, "कर्मा पर नहीं, लेकिन रोहित शर्मा पर पूरा भरोसा है!" किसी ने उनकी हंसी पर तंज कसते हुए लिखा, "हर बात के बाद बाबा हीहीहीही करने लगते हैं!" वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "अगर इंडिया जीती, तब भी सुनाऊंगा और अगर हारी, तब भी!"
बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने बताया ढ़ेंगी
बिहार सरकार में पूर्व मंत्री और राजद नेता तेजप्रताप यादव ने उनके दावे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "इंडिया-पाकिस्तान का मैच चल रहा है, हालांकि मैं मैच नहीं देखता, लेकिन भारत को जीतना चाहिए. हम भारत में रहते हैं, तो जाहिर है भारत का समर्थन करेंगे." साथ ही, उन्होंने आईआईटी वाले बाबा को ढोंगी बताते हुए उन पर तीखा हमला बोला.
तेजप्रताप ने कहा, "वह अपने माता-पिता का सम्मान तक नहीं करता, उसमें कोई शक्ति नहीं है, सिर्फ बेतुकी बातें करता है." उन्होंने यह भी कहा कि "इतनी अच्छी आईआईटी की नौकरी छोड़ दी, जबकि आज के समय में लोग नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उसके पास अध्यात्म का कोई ज्ञान नहीं है और वह पूरी तरह से असफल हो चुका है.
0 Comments