G News 24 : पूर्व CM एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का शहर वाशियों ने किया आत्मीय स्वागत !

 बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बोले,यह  बजट आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का बजट है : श्री चौहान

 पूर्व CM एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का शहर वाशियों ने किया आत्मीय स्वागत !

ग्वालियर । ग्वालियर में रविवार को ग्वालियर अल्प्रवास पर आए पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्वालियर हवाई अड्डे पर स्वागत किया। इस दौरान केन्द्रीय कृषि, किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाजपा कार्यकर्ताओ ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस बजट में किसानों को प्राथमिकता दी गई है इसके लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतामरण जी का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि कृषि व ग्रामीण के लिए बजट का अब तक का सबसे बड़ा आवंटन किया है। गांव स्वावलंबी बने और गांव का हर व्यक्ति आजीविका से जुड़े इसके लिए योजनाओं का कन्वर्जन करके कोई भी गरीब गांव में ना रहे, गरीब मुक्त गांव बनाने का संकल्प इस बजट में है। यह  बजट आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का बजट है। यह बजट किसान हो, युवाओं हो, माताएं बहने हो, मध्यम वर्ग हो या गरीब हो सबके कल्याण का एक नया मार्ग प्रशिस्त करेगा। इसके बाद केन्द्रीय कृषि मंत्री ट्रेन से मुरैना के लिए रवाना हुए।

जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

केन्द्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को ग्वालियर पहुंचें, यहां शिवराज का आम जनता और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर से मुरैना के लिए रवाना हुए तो मुरैना तक जगह-जगह शिवराज का स्वागत-सम्मान किया गया। जहां-जहां से शिवराज सिंह चौहान गुजर रहे थे वहां-वहां आम जनता और विशेषकर बहनें उनका पलक पावड़े बिछाए इंतज़ार कर रही थी। बहनों ने शिवराज को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया तो बड़े बुजुर्गों ने सिर पर हाथ रख उन्हें आशीर्वाद दिया। वहीं युवा नौजवानों ने फूलों की बौछारें कर अपनी खुशी जाहिर की तो भांजे-भांजियां मामा को देखते ही उनसे लिपट गए। शिवराज सिंह चौहान ने भी दोनों हाथ जोड़कर और शीश झुकाकर सभी का अभिवादन किया।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर , उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,  जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजोरिया, ग्रामीण जिलाध्यक्ष  प्रेम सिंह राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, सभापति मनोज तोमर विनय जैन राजू पलैया,  धर्मेंद्र राणा, राजू सेंगर, दीपक शर्मा,  धर्मेंद्र सिंह कुशवाह  गिरिराज कंसाना ,दारा सिंह सेंगर, सुधीर गुप्ता अशोक जैन, जितेंद्र गुर्जर  मधुसूदन भदोरिया कमल मांखीजानी  रविंद्र सिंह राजपूत अशोक जादौन श्री राजेश दुबे श्रीमती नीलिमा शिंदे श्री गिरिराज व्यास श्रीमती व्यंजना मिश्रा, श्री विवेक शर्मा, श्रीमती रेशू राजावत शाहिद जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्षगण, मोर्चा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष / संयोजक सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने ऊर्जा मंत्री के निवास पर स्व. देवेन्द्र सिंह तोमर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की 

केन्द्रीय कृषि, किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को ग्वालियर में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निवास पर पहुँचे। जहां उन्होंने स्व. देवेन्द्र सिंह तोमर के निधन पर शोक व्यक्त किया। साथ ही उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर भी उनके साथ थे। केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से चर्चा की तथा स्व. देवेन्द्र सिंह तोमर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। ज्ञात हो ऊर्जा मंत्री श्री तोमर के बड़े भाई स्व. देवेन्द्र सिंह तोमर का निधन गत दिनों बीमारी के कारण हो गया था। 

केन्द्रीय कृषि मंत्री ने मुरैना में एक निजी हॉस्पीटल का किया लोकार्पण 

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने  मुरैना में एक निजी नर्सिंग होम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि डॉक्टर का उद्देश्य केवल धन कमाना नहीं, बल्कि लोगों की जिंदगी बनाना ही होना चाहिए। बेटा बेटियों की जिंदगी सार्थक हो जाये तो अपना जीवन भी सार्थक हो जायेगा। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मुझे ग्रामीण विकास, कृषि मंत्री के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उसे पूर्ण करूंगा। कृषि मंत्री श्री चौहान ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा एक ऐसी योजना बनाई जा रही है, जिस योजना से किसान को खेत से फसल बेचने का उचित मूल्य में लाभ मिलेगा और उपभोक्ता को वह फसल कम कीमत और सस्ती कीमत पर प्राप्त होगा, जिसको बजट में शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि खाद की सब्सिडी कंपनी की वजाये किसान के खाते में पहुंचे, इस पर भी कार्य किया जा रहा है। 

गांव गरीबी से मुक्त हों, कोई न कोई योजना का लाभ गरीब को मिले, इसके लिए प्रधानमंत्री योजना तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक करोड लखपति दीदी बना दी गई हैं। कोई भी बहन गरीब न रहे, सभी को एक-एक लाख रूपये मिलने की योजना है। आठ लाख आवास प्रधानमंत्री द्वारा सभी को पक्का मकान मिले, इसके लिए पुन: सर्वे शुरू होगा। जो लोग सर्वे से छूटे हैं, उनके नाम आवास की सूची में जोड़े जायेंगे। जिन लोगों पर दुपहिया वाहन होगा, उनको भी आवास मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहले ढाई एकड़ वाले भूमि स्वामी को आवास की पात्रता थी, किन्तु इसमें परिवर्तन किया गया है। अब पांच एकड़ सिंचित  जमीन वाले किसान को भी आवास मिलेगा। गांव गरीबों व किसानों की बेहतर जिंदगी बदले, इस पर केन्द्र व प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही हैं। 

500 की आबादी वाले गांव सड़क से जुड़ें, इसके लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्लानिंग की गई है :श्री तोमर

प्रदेश के कृषि कल्याण मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश को ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए प्रत्यनशील हैं। वे अनेकों योजनाऐं संचालित कर रहे हैं। लाडली बहना से लेकर अन्य आने वाली योजनाऐं सब गांव, गरीब, किसान के लिए चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ सभी लोग उठायें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बजट में केसीसी तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रूपये कर दी है, जिसका लाभ सीधे किसानों को मिलेगा। कार्यक्रम को मुरैना श्योपुर के सांसद  शिवमंगल सिंह तोमर, मनोज पाल सिंह यादव, राज्यमंत्री दर्जा ऋषि यादव और डॉ. गुलाब सिंह ने भी संबोधित किया।


Reactions

Post a Comment

0 Comments