स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए आई ई सी एक्टिविटी के तहत खेला गया ...
निगम प्रशासन इलेवन ने 91 रन से पार्षद इलेवन को हराया !
ग्वालियर। शनिवार को स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए आई ई सी एक्टिविटी के तहत नगर निगम ग्वालियर द्वारा पार्षद इलेवन और निगम प्रशासन इलेवन के मध्य मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। इस क्रिकेट मैच में निगम प्रशासन ने पार्षद इलेवन को 91 रनों से हराया । क्रिकेट मैच के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए कई गतिविधियां भी आयोजित की गई।
पार्षद इलेवन और निगम प्रशासन इलेवन के मध्य खेले गए मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में टॉस जीतने के बाद निगम प्रशासन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, निगम प्रशासन की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन बनाए गए। इसमें सर्वाधिक 15 गेंदों में 43 रन सहायक खेल अधिकारी नमन कौरव और निगम प्रशासन टीम के कप्तान एवं नगर निगम आयुक्त एवं नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने 24 रन बनाए। बल्लेबाजी करने उतरी पार्षद इलेवन की टीम निर्धारित ओवरों में 94 रन ही बना पाए इसके चलते निगम प्रशासन 91 रनों से जीता।
इन्हें मिला पुरस्कार
निगम प्रशासन इलेवन और पार्षद इलेवन के बीच खेले गए मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में बेस्ट बेस्टमैन का अवार्ड सहायक खेल अधिकारी नमन कौरव को 43 रन बनाने पर दिया गया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड 24 रन और 1 विकेट लेने पर नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय को मिला। बेस्ट बॉलर का अवार्ड पार्षद श्री प्रमोद खरे और बेस्ट फील्डर का अवार्ड पार्षद जितेंद्र मुद्गल को दिया गया।
0 Comments