G News 24 : कल 7 फरवरी से गैस सिलेंडर और राशन कार्ड पर नये नियम हो रहे लागू !

 राशन एवं गैस को लेकर बड़ी खबर ! 

कल 7 फरवरी से गैस सिलेंडर और राशन कार्ड पर नये नियम हो रहे लागू !

केन्द्र सरकार द्वारा सामान्य गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगों के लिये अनेक प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। भारत सरकार ने राशन कार्ड और गैस सिलेंडर को लेकर बदलाव के लिये हाल ही में घोषणा की थी। जो आने वाली 7 फरवरी 2025 से लागू हो जाएंगे। सरकार नई नियमों में इसलिए बदलाव कर रही है कि इससे जनहित में पारदर्शिता बनी रहे और लोगों को सही तरह से इन योजनाओं का बखूबी तौर पर लाभ मिलता रहे।

सरकार द्वारा जो नये नियम लागू किए जा रहे हैं उनमें राशन कार्ड धारकों को अब आने वाले समय में राशन सामग्री के अलावा सरकार आर्थिक लाभ भी देने की सोच रही है। इसी प्रकार गैस सिलेंडर धारकों को भी नये नियमों के मुताबिक कई प्रकार के लाभ मिलने वाले हैं। इस लेख में हम आपको नये नियमों के बारे में विस्तारपूर्वक बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप ध्यान पूर्वक समझें और लाभ प्राप्त कर पाएंगे।

गैस सिलेंडर और राशन कार्ड के जो नये नियम सरकारी द्वारा लागू किए गये हैं उनसे सभी पात्र लोगों को बखूबी तौर पर बढ़िया लाभ मिल सकेगा और इससे योजनाओं की पारदर्शिता भी बनी रहेगी। आइए जानते हैं संक्षिप्त अनुसारः

लागू होने का तारीख-7 फरवरी 2025,योजना की अवधि -7 फरवरी 2025 से 31 दिसंबर 2028

लाभ मुफ्त राशन + ₹1000 प्रति माह आर्थिक सहायता

पात्रता अनिवार्य -आय, संपत्ति और अन्य मानदंडों पर आधारित

जरूरी दस्तावेज-आधार कार्ड, e-KYC, आय प्रमाण पत्र

गैस सिलेंडर सीमा-प्रति परिवार 6-8 सिलेंडर प्रति वर्ष

कवरेज- लगभग 80 करोड़ लोग

 इस प्रकार लागू हुए राशन कार्ड के नए नियम

सरकार ने नये निमयों के मुताबिक राशन कार्ड में कई प्रकार के बदलाव किए हैं, इन बदलाव से जहां तक की योजनाओं में पूरी तरह से पारदर्शिता बनी रहेगी। आइए इन नियमों के बारे में जानते हैं विस्तारपूर्वकः

 डिजिटल राशन कार्ड प्रणाली

अब डिजिटल राशन कार्ड भी होगा।

यह राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होगा।

डिजिटल राशन कार्ड स्मार्टफोन के ऐप में होगा।

बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रोसेस

राशन सामग्री प्राप्त करते समय बायोमेट्रिक सत्यापन होगा।

इस प्रक्रिया से फर्जीवाड़े पर लगाम लगेगा।

वन नेशन वन राशन कार्ड व्यवस्था

इस सुविधा से देश के किसी भी क्षेत्र से राशन ले सकते हैं।

साथ ही प्रवासी मजदूरों को इससे विशेष प्रकार का लाभ मिलेगा।

आर्थिक सहायता राशि

नये नियम के मुताबिक पात्र राशन लाभार्थियों को 1000 रूपये प्रति माह की आर्थिक सहायता राशि मिलेगी।

सहायता राशि लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में क्ठज् ;क्पतमबज ठमदमपिज ज्तंदेमितद्ध के माध्यम से भेजी जाएगी।

नये नियम में ई-केबाईसी जरूरी

अब नये नियमों के मुताबिक सभी कार्ड धारकों की ई-केबाईसी अनिवार्य।

कार्ड धारकों द्वारा ई-केवाईसी नहीं कराने पर राशन कार्ड रद्द भी हो सकता है।

भारत सरकार ने गैस सिलेंडर के वितरण को लेकर भी नये नियम बनाए हैं, अब आने वाले समय में इन नियमों के मुताबिक ही गैस सिलेंडर वितरण होगा। आइए जानते हैं नये नियम विस्तार पूर्वकः

उपभोक्ताओं को लिमिट में वितरित होंगे सिलेंडर

अब प्रति परिवार वर्षभर में सिर्फ 6-8 सिलेंडर ही रियायती दर पर मिल सकेंगे।

अगर लिमिट से ज्यादा सिलेंडर लेते हैं तो वह बाजार रेट पर मिलेंगे।

स्मार्ट गैस सिलेंडर

नये गैस सिलेंडर में एक स्मार्ट चिप लगी होगी।

यह चिप सिलेंडर की भराई, उपभोग की जानकारी देगी।

गैस सिलेंडर सब्सिडी में परिवर्तन

अब गैस की सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के खाते में आएगी।

इस प्रक्रिया से फर्जीवाडे पर विराम लगेगा।

सिलेंडर उच्च मानक अनुसार

अब गैस सिलेंडर को और भी सुरिक्षत मिलेंगे।

इस प्रकार से गैस सिलेंडर लीक होने की संभावना बहुत कम होगी।

ऑनलाइन बुकिंग के साथ ट्रैकिंग व्यवस्था

नये नियम के मुताबिक गैस सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग और डिलीवरी ट्रैकिंग अनुसार होगी।

जिससे की सिलेंडर की वितरण प्रणाली में पारदर्शिता बनी रहेगी।

गैस सिलेंडर के नये नियमों के मुताबिक-

लाभार्थियों को सीधा लाभ

नये नियमों के मुताबिक अब सरकार लाभार्थियों को सीधे लाभ पहुंचायेगी। जिसके तहत लाभार्थियों को सीधे लाभ मिल सकेगा। इस प्रणाली से जरूरतमंदों को बड़ा फायदा मिलेगा।

नये युग का डिजिटलीकरण

वर्तमान समय जिस प्रकार से पूरी तरह से डिजिटलमय होता जा रहा है, उसी प्रकार से सभी योजनाओं को भी सरकार डिजिटल बना रही है, जिस प्रकार से अब लाभार्थियों को केन्द्र के दर-दर चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और अपने स्मार्टफोन में ही उन्हें सब कुछ आसान तरह से मिल जाएगा।

आर्थिक सहायता का लाभ

सरकार अब नये नियमों के तहत राशन कार्ड धारकों को फ्री सामग्री देने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगी, जिससे की हर जरूरतमंद की जरूरत इन रूपये से पूरी हो सकेगी जिससे की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।

गैस सिलेंडर वितरण में बनी रहेगी पारदर्शिता

नये नियमों के मुताबिक गैस सिलेंडर के वितरण में अब पूरी तरह से पारदर्शिता बनी रहेगी। जिसका लाभ प्रत्येक लाभार्थी को मिल सकेगा। इससे यह होगा कि गैस सिलेंडर में होने वाली कालाबाजारी में भी पूर्ण तरह से विराम लगेगा।

नये नियमों के लिये जरूरी दस्तावेज

राशन कार्ड और गैस सिलेंडर वितरण के लिये नये नियम 2025 बनाए गये हैं, अब लाभार्थियों को इनका लाभ प्राप्त करने के लिये इन निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगीः


Reactions

Post a Comment

0 Comments