G News 24 : दिल्ली में औसत 60.42% मतदान, उत्तर-पूर्वी जिले में सर्वाधिक 66.25% वोटिंग !

 दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है...

दिल्ली में औसत 60.42% मतदान, उत्तर-पूर्वी जिले में सर्वाधिक 66.25% वोटिंग !

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान खत्म हो गया है। 13,766 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ। 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। अब 8 फरवरी को इनके भाग्य का फैसला होगा।

दक्षिण दिल्ली के संगम विहार विधानसभा में देर रात हुआ भारी हंगामा।  आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिनेश मोहनिया बुरी तरह घायल हुए ।आप समर्थनों का आरोप है कि भाजपा के कार्यालय के सामने से गुजरने के दौरान लाठी ,डंडे फेंक कर हमला किया। वहीं भाजपा के लोगों ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के लोगों ने उनके कार्यालय में तोड़फोड़ की है। इस घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। खुद पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान भी मौके पर पहुंचे ।हैं

दिल्ली सरकार में मंत्री और ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'क्या चिराग दिल्ली और ईस्ट ऑफ कैलाश में कानून अलग-अलग होगा? यहां के डीसीपी और एसएचओ को संस्पेंड नहीं किया जाएगा क्योंकि वे भाजपा की ड्यूटी कर रहे हैं। यह गलत है। जहां हमारी पकड़ मजबूत है वहां सुबह महिलाएं वोट डालने गईं और अंदर पोलिंग बूथ में इन्होंने अंधेरा किया हुआ था। यह एक षड्यंत्र था। मैं इनकी शिकायत करूंगा और अगर तब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मैं सुप्रीम कोर्ट जाकर इनके खिलाफ एक्शन करवाऊंगा।

एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, 'भाजपा पिछले 5 साल से लगातार भाजपा का भ्रष्टाचार जनता के बीच में लेकर जा रही थी। जनता को यह समझ आया कि आप ने दिल्ली की जनता को ठगा है। अब ऐसा लगता है कि भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है।'

 नौ एग्जिट पोल्स के नतीजे आ गए हैं, इनमें आठ में भाजपा को बहुमत के आसार हैं। माइंड ब्रिंक के एग्जिट पोल के अनुसार, आम आदमी पार्टी  (आप) को 44-49 मिल सकती हैं। जबकि भाजपा+ को 21-25 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस के खाते में एक 0-1 सीट जा सकती है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद मतदान अधिकारियों द्वारा ईवीएम को सील किया जा रहा है। इसी क्रम में मतदान केंद्र-68, रघुबीर सिंह जूनियर मॉडर्न स्कूल, हुमायूं रोड पर तैनात कर्मी ने भी ईवीएम को सील किया।

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों में सबसे अधिक मतदान मुस्तफाबाद सीट पर हुआ। यहां शाम पांच बजे तक 66.68 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। जबकि सबसे कम 47.40 फीसदी वोटिंग करोल बाग में हुई।

नई दिल्ली विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी और कांस्टेबल पंकज ने कहा, 'लोकतंत्र के पन्नों में दिल्ली का यह चुनाव स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा कि एक पुलिस वाला चुनाव लड़ रहा है। मैं दिल्ली में 40 सालों से हूं और मैं दिल्ली वालों की समस्याओं को भली-भांति जानता हूं। मेरा चुनाव चिन्ह जूता है और जूता एक ऐसा हथियार है जिसे देखकर भ्रष्टाचारी बहुत दूर भागता है।'

आप सांसद संदीप पाठक ने कहा, 'मैं दिल्ली के लोगों से बड़ी संख्या में बाहर आने और मतदान करने का आग्रह करता हूं। हमने विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में धीमी वोटिंग का मुद्दा उठाया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments