G News 24 : सुनील शर्मा ने जनहित में ग्वालियर भिण्ड मार्ग को 4 से 6 लेन बनाने की मांग उठाई !

 इस मार्ग पर आये दिन सड़क दुर्घटनायें हो रही है और बीते दिवस 6 लोगों की मौत हो चुकी है ...

सुनील शर्मा ने जनहित में ग्वालियर भिण्ड मार्ग को 4 से 6 लेन बनाने की मांग उठाई !

ग्वालियर। राजनीति करने के वजाय जनहित में जो सड़कों पर खड़ा हो जाये वह काबिले तारीफ हैं। ग्वालियर में एक ऐसा ही राजनीतिज्ञ हैं सुनील शर्मा, जिसे आम आदमी की समस्या उठाने के लिये जाना जाता हैं। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा का पूरा जीवन संघर्षों भरा रहा हैं। छात्र जीवन से ही वह आम समस्याओं के लिये सड़क पर आने में कोताही नहीं करते है। 

श्री शर्मा ने ग्वालियर भिण्ड मार्ग को सिक्स लेन में बदलने के लिये जो पहल की है, उसके लिये अब सभी राजनैतिक दलों को अपने आपसी मतभेद भुलाकर साथ आना चाहिये। ग्वालियर भिण्ड मार्ग भी शुरू से ही 4 से 6 लेन बनाने की मार्ग उठती रही है। पिछले 30-35 सालों से न तो शासन प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है और न ही राजनेता, राजनैतिक दल व सरकारों के मंत्री। इस मार्ग पर आये दिन सड़क दुर्घटनायें हो रही है और बीते दिवस 6 लोगों की मौत ने तो सबको झकझोर करके रख दिया है, लेकिन फिर भी सरकार की चुप्पी रहस्यमयी हैं। भिंड सांसद से लेकर यहां के मंत्री, जिम्मेदार अफसर सब गहरी नींद में हैं। जरूरत है अब इस मार्ग के चौड़ीकरण की। अभी एक ही मार्ग पर वाहनों की आवाजाही से आये दिन दुर्घटनायें हो रही हैं, जबकि यहां ग्वालियर भिंड इटावा होकर वाहनों की सर्वाधिक भीड़ है। 

मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र के कारण भी यहां वाहनों से लेकर लोडिंग ट्रकों व बसों की आवाजाही है। एक ही मार्ग से यहां आये दिन जाम रहता है, लेकिन अभी तक कोई इस समस्या को नहीं उठा पाया। केवल कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने परसों भिंड रोड पर हुई दुर्घटना में 6 लोगों की ह्रदय विदारक मौत के बाद ग्वालियर भिंड मार्ग के 6 लेन की आवाज उठाई हैं। कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने कल अपने साथियों के साथ इस मार्ग पर प्रदर्शन कर मांग को दमदारी से उठाया। उनके इस तेवर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लेकर आम आदमी और विभिन्न राजनैतिक दलों में भी जोश की आहट दिखी हैं। विशेष बात यह है कि विधानसभा के दो चुनाव हारने के बाद भी सुनील शर्मा का जोश जुनून काबिले तारीफ है, वह आये दिन जनहित के लिये किसी भी मुददे को उठाने से पीछे नहीं हटते। उनके इन तेवरों से उनके फिर प्रतिद्वंदी उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की नींद उड़ जाती हैं। कुल मिलाकर कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा की इस सराहनीय पहल की तारीफ होना चाहिये और ग्वालियर भिंड 6 लेन के लिये सभी को साथ आना चाहिये।


Reactions

Post a Comment

0 Comments