G News 24 : पटवारी ले रहे थे नामांतरण करने के एवज में 23 हजार की घूस, लोकायुक्त ने रंगे हाथ दबोचा !

 लोकायुक्त द्वारा गेट वन वाय वन का धमाका...

पटवारी ले रहे थे नामांतरण करने के एवज में 23 हजार की घूस, लोकायुक्त ने रंगे हाथ दबोचा !

ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये दो पटवारियों को 23 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी पटवारी रिश्वत नामांतरण करने के एवज में ले रहा था। खबर लिखे जाने तक लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई चल जारी थी।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मिश्रा ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस ने चीरवाहा तहसील पिछोर जिला शिवपुरी के पटवारी दिग्विजय पुत्र रमेश सिंह परिहार और हल्का घुघरी तहसील पिछोर जिला शिवपुरी के पटवारी प्रहलाद पुत्र देव बैग्स वर्मा को 23 हजार की घूस लेते पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों पटवारियों ने ग्राम चीरवाहा निवासी शंकर पुत्र नाहर सिंह लोधी से उसकी पत्नी, भाई के नाम से क्रय की गई जमीन का नामांतरण एवं वसीयत के आधार पर नामांतरण  कराने के एवज में 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। 

मोलभाव के बाद 23 हजार रूपये में बात तय हो गई। गुरूवार को जैसे ही शंकर ने रिश्वत की राशि 23 हजार रूपये पटवारी दिग्विजय परिहार एवं प्रहलाद वर्मा को दिये तो पहले से एलर्ट लोकायुक्त पुलिस ने दोनों पटवारियों को रंगे हाथों पकड़ा लिया। कार्रवाई करने वाली टीम में डीएसपी विनोद सिंह कुशवाहा, इंस्पेक्टर बृजमोहन नरवरिया, इंस्पेक्टर बलराम की सराहनीय भूमिका रही। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments