G News 24 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की सभी 70 सीटों का रिजल्ट !

 27 साल एक बार फिर सत्ता में आएगी बीजेपी...

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की सभी 70 सीटों का रिजल्ट !

राजधानी दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी 48, आम आदमी पार्टी (AAP) को 22 सीटें मिल रही है. वहीं कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है.  इस चुनावी नतीजे में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव हार गए. हालांकि सीएम आतिशी कालकाजी सीट पर चुनाव जीत गई हैं. हार के बाद केजरीवाल बोले- हमें हार स्वीकार है. भाजपा को जीत की बधाई देता हूं. दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं और इस चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार मैदान में थे और उनकी किस्मत का फैसला एक करोड़ 56 लाख से ज्यादा मतदाता ने किया है. ऐसे में इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं कि दिल्ली के 70 सीटों पर किस पार्टी ने, कितने वोटों से बाजी मारी है. 

 दिल्ली की किस सीट पर किसकी जीत ...

  1.  1. नजफगढ़- इस सीट पर आम आदमी पार्टी की तरफ से तरुण यादव, बीजेपी की तरफ से नीलम पहलवान और कांग्रेस की तरफ से सुषमा यादव मैदान में थे. चुनाव परिणाम के अनुसार यहां बीजेपी प्रत्याशी नीलम पहलवान ने 29009 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की है. इस सीट पर इस बार नीलम पहलवान को 101708 वोट मिले जबकि आप प्रत्याशी तरुण कुमार ने 72699 मत हासिल किया. कांग्रेस की सुषमा देवी यादव को 2902 वोट मिले.
  2.  2. नरेला- राजधानी दिल्ली की इस सीट पर आप की तरफ से शरद कुमार, बीजेपी से राज करण खत्री और कांग्रेस की तरफ से अरुणा कुमारी मैदान में उतरे थे. चुनाव परिणाम के अनुसार इस बार यहां से बीजेपी प्रत्याशी राज करण खत्री को 23848 मतों के अंतर से जीत मिली है. उन्होंने आप कैंडिडेट शरद चौहान को शिकस्त दी है. नरेला विधानसभा सीट पर बीजेपी 78758 वोट पाकर विशाल मार्जिन से आगे हैं. वहीं, आप प्रत्याशी शरद उनके बाद दूसरे स्थान पर हैं. उन्हें 54910 मिले हैं.
  3.  3. तिमारपुर- इस विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट सुरेन्द्र पाल सिंह बिट्टू, बीजेपी के सूर्य प्रकाश खत्री और कांग्रेस की तरफ से लोकेंद्र चौधरी मैदान में थे. इस सीट के नतीजे सामने आ चुके हैं. वोटों की गिनती पूरी होने के बाद सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी प्रत्याशी सूर्य प्रकाश खत्री ने 1168 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने AAP उम्मीदवार सुरेन्द्र पाल सिंह बिट्टू को शिकस्त दी है.        
  4.  4. आदर्श नगर- दिल्ली विधानसभा चुनाव में आदर्श नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के राजकुमार भाटिया चुनाव जीत गए हैं. उन्हें कुल 52510 वोट मिले हैं और उन्होंने 11482 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी और आप के उम्मीदवार मुकेश कुमार गोयल को शिकस्त दी है. जबकि भारतीय जनता पार्टी ने राज कुमार भाटिया और कांग्रेस ने शिवांश सिंघल पर भरोसा जताया था. 
  5.  5. मुंडका- मुंडका विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा हो गया है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने जसबीर कराला और बीजेपी ने गजेंद्र दराल को मैदान में उतारा था. बीजेपी कैंडिडेट ने लगभग 13 हजार वोटों से आप कैंडिडेट को हराया. कांग्रेस के धर्मपाल लाकड़ा तीसरे नंबर पर रहे. 
  6. 6. मंगोलपुरी- उत्तर पश्चिमी लोकसभा क्षेत्र में स्थित मंगोलपुरी विधानसभी सीट पर पिछले तीन विधानसभा चुनावों से आप कब्जा करती आ रही है. लेकिन इस बार बीजेपी ने पहली बार जीत दर्ज की है. बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार चौहान ने इस सीट पर आप से धर्म रक्षक उर्फ राकेश जाटव को 6255 वोटों से हराया. राजकुमार चौहान ने 62007 वोट मिले और राकेश जाटव ने 55752 वोट हासिल किए.
  7.  7. रोहिणी- दिल्ली के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक रोहिणी विधानसभा सीट है. इस सीट पर बीजेपी, आप और कांग्रेस प्रमुख पार्टियां हैं. रोहिणी विधानसभा उत्तर पश्चिम दिल्ली जिले के अंतर्गत आती है. इस सीट से दो बार से बीजेपी के कब्जा रहा है. 2015, 2020 से विजेंद्र गुप्ता ने जीत दर्ज कर विधायक का पद संभाला है. वहीं इस बार इस सीट पर बीजेपी से विजेंद्र गुप्ता, आम आदमी पार्टी से प्रदीप मित्तल और कांग्रेस से सुमेश गुप्ता मैदान में उतरे थे. हालांकि इस चुनाव में बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता ने बाजी मार ली. बीजेपी प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता को रोहिणी सीट पर 27318 मतों के अंतर से जीत मिली है. उन्होंने AAP कैंडिडेट प्रदीप मित्तल को शिकस्त दी है.
  8.  8. चांदनी चौक-  चांदनी चौक विधानसभा सीट भी काफी चर्चित सीट मानी जाती है. इस बार इस सीट से आम आदमी पार्टी ने पुनरदीप सिंह साहनी, भारतीय जनता पार्टी ने सतीश जैन और कांग्रेस ने मुदित अग्रवाल को चुनाव मैदान में उतारा था. चांदनी चौक विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीत दर्ज की है. AAP उम्मीदवार पुनरदीप सिंह साहनी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सतीश जैन को 16,572 वोटों के अंतर से हराया है. इस सीट पर AAP के पुनरदीप सिंह साहनी को 38,993 वोट मिले हैं. वहीं BJP के सतीश जैन को 22,421 वोट मिले. इनके अलावा कांग्रेस के मुदित अग्रवाल को मात्र 9,065 वोटों पर संतोष करना पड़ा.
  9.  9. पटेल नगर- दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा सीट नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आती है. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इस सीट से परवेश रतन को उतारा है.  वहीं बीजेपी ने राज कुमार आनंद और कांग्रेस की तरफ से कृष्णा तीरथ मैदान में थे. पटेल नगर विधानसभा सीट पर नतीजे सामने आ चुके हैं. वोटों की गिनती पूरी होने के बाद सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, आप प्रत्याशी परवेश रतन  ने 4049 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने BJP उम्मीदवार राज कुमार आनंद  को शिकस्त दी है.
  10.  10. मादीपुर-  इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने उर्मिला कैलाश गंगवाल ने 10899 वोटों से आप प्रत्याशी राखी बिडलन को हरा दिया है.
  11.  11. जनकपुरी-  जनकपुरी विधानसभा सीट पर बीजेपी के आशीष सूद ने जीत हासिल की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रवीण कुमार को करीब 18766 वोटों से मात दी है.
  12.  12. बिजवासन- बिजवासन सीट से बेजीपी के कैलाश गहलोत इस समय 37035 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि इनके ठीक पीछे आम आदमी पार्टी के सुरेंद्र भारद्वाज 30350 वोटों के साथ चल रहे हैं. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के देवेंद्र सहरावत 3994 वोटों के साथ चल रहे हैं.
  13. 13. पालम- पालम विधानसभा सीट दक्षिण पश्चिम दिल्ली में आता है. इस चुनाव में इस सीट पर आम आदमी से पर्टी से जगिन्दर सोलंकी, बीजेपी से कुलदीप सोलंकी और कांग्रेस के मांगे राम मैदान में थे. इस चुनाव में पार्टी उम्मीदवार कुलदीप सोलंकी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और आम आदमी पार्टी के नेता जोगिंदर सोलंकी को हरा दिया है. कुलदीप सोलंकी को 82046 वोट मिले. उन्होंने आम उम्मीदवार जोगिंदर सोलंकी करीब 9 हजार वोटों से हरा दिया है. जोगिंदर सोलंकी को 73094 वोट मिले हैं. वहीं इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार मांगे राम को 4697 वोट मिले.
  14.  14. जंगपुरा- जंगपुरा सीट पर आम आदमी पार्टी की तरफ से  पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मैदान में उतरे थे. हालांकि मनीष सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तरविंर सिंह मारवा ने उन्हें 600 वोटों से हराया है. तरविंदर सिंह 2022 में बीजेपी में शामिल हुए थे, उससे पहले वह तीन बार जंगपुरा से कांग्रेस के विधायक रहे. 
  15.  15. देवली- राजधानी की रिजर्व देवली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने प्रेम कुमार चौहान ने 36680 वोटों के अंतर से बीजेपी की ओर से एनडीए सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के दीपक तंवर (Deepak Tanwar) को हरा दिया है.  
  16.  16. त्रिलोकपुरी- दिल्ली के त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र पर आम आदमी पार्टी का कब्जा रहा है. इस सीट से साल 2020 के विधानसभा चुनाव में आप को जीत  मिली थी. इस बार आप ने इस सीट से अंजना परचा, बीजेरी ने रविकांत उज्जैन और कांग्रेस ने अमरदीप को मैदान में उतारा था. 
  17.  17. पटपड़गंज- दिल्ली की कुछ हॉट सीटों में पटपड़गंज विधानसभा सीट भी आती है.  आप में नंबर दो माने जाने मनीष सिसोदिया ने पिछली बार यहां से चुनाव जीता था लेकिन इस बार इस सीट पर अवध ओझा में है. वहीं बीजेपी से रविंद्र सिंह नेगी मैदान में हैं, जिन्होंने पिछली बार सिसोदिया को बहुत ही कड़ी टक्कर दी थी. कांग्रेस से पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने चुनाव लड़ा है. इस सीट पर बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी ने यहां जीत का परचम लहरा दिया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को कुल 28072 वोटों से हराया है. वह आम आदमी पार्टी की ओर से अपना पहला चुनाव लड़ रहे थे. इसमें वह बुरी तरह से मात खा गए. कई राउंड में लगातार रविंद्र नेगी लीड करते रहे. कांग्रेस के अनिल कुमार ने 16549 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
  18.  18. कृष्णा नगर- कृष्णा नगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के डॉ अनिल गोयल ने जीत दर्ज की है. उन्होंने 19,498 मतों से आप के विकास बग्गा को हरा दिया है. इस सीट पर कांग्रेस की टिकट पर गुरचरण सिंह राजू मैदान में थे. चुनाव आयोग के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के डॉ अनिल गोयल को 75,922 वोट मिले. विकास बग्गा को 56,424 वोट मिले. कांग्रेस के गुरुचरण सिंह राजू को 9393 वोट मिले.
  19.  19. गांधी नगर-  दिल्‍ली की गांधी नगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के अरविंदर सिंह लवली ने आम आदमी पार्टी के नवीन चौधरी दीपू को उन्‍हीं के घर में हरा दिया है. लवली इसी सीट से शीला दीक्षित के कार्यकाल में 4 बार कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं. हालांकि साल 2015 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
  20.  20. शाहदरा- इस विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार संजय गोयल ने जीत हासिल कर ली है. यहां उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के पद्मश्री जितेन्द्र सिंह शंटी से था. वहीं काग्रेस की तरफ से जगत सिंह मोदान में थे. 
  21.  21. मुस्तफाबाद-  दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से BJP प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने जीत दर्ज की है. हालांकि अभी आधिकारिक एलान होना बाकी है. AAP ने इस सीट से आदिल अहमद खान को चुनावी मैदान में उतारा था. बता दें कि इस सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. यहां तकरीबन 69.01% वोटिंग हुई है.
  22.  22. छतरपुर -  दिल्ली की छतरपुर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के अलावा कांग्रेस भी पूरी ताकत के साथ मैदान में थी. इस सीट पर आप ने ब्रह्मा सिंह तंवर को मैदान में उतारा था. वहीं उन्हें बीजेपी की तरफ से करतार सिंह तंवर और कांग्रेस की तरफ से राजिंदर तंवर टक्कर देने मैदान में उतरे थे. 
  23.  23. किराड़ी- इस सीट पर आम आदमी पार्टी का अनिल झा वत्स (Anil Jha Vats) को उतारा था तो बीजेपी ने बजरंग शुक्ला और कांग्रेस ने राजेश गुप्ता को खड़ा किया था. चुनाव परिणाम के अनुसार यहां से 
  24.  24. विश्वास नगर-  विश्वास नगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार ओम प्रकाश शर्मा ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर ओमप्रकाश शर्मा को 66272 वोट मिले. उन्‍होंने आम आदमी पार्टी के दीपक सिंघल को 23097 वोटों से हराया. इस सीट की खास बात ये है कि 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में आप लहर के बीच भी विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने बीजेपी का साथ दिया था
  25.  25. रोहतास नगर- रोहतास नगर विधानसभा सीट दिल्ली की 70 सीटों में से एक है. यह सीट शाहदरा जिले में पड़ती है और इसका निर्वाचन क्षेत्र कोड 35064 है. इस बार यहां से आप की तरफ से सरिता सिंह मैदान में थी. वहीं बीजेपी ने जितेंद्र महाजन और कांग्रेस ने सुरेशवाती चौहान का उम्मीदवार बनाया था. हालांकि 
  26.  26. लक्ष्मी नगर- इस सीट पर साल 2020 के विधानसभा चुनाव में महज कुछ वोटों से 'आप' के प्रत्याशी हैट्रिक लगाने से चूक गए थे. इस बार आम आदमी पार्टी की तरफ से बी. बी. त्यागी, बीजेपी से अभय वर्मा और कांग्रेस से सुमित शर्मा मैदान में थी. 
  27. 27. बदरपुर - इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने राम सिंह नेता जी को मैदान में उतारा था. वहीं बीजेपी ने नारायण दत्त शर्मा और कांग्रेस ने अर्जुन भड़ाना को प्रत्याशी बनाया था. 
  28.  28. सीमापुरी - सीमापुरी विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को हुए मतदान में 65.27% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. इस बार यहां कु. रिंकू (बीजेपी), वीर सिंह ढिंगन (आप), राजेश लिलोठिया (कांग्रेस) के बीच कड़ी टक्कर थी. हालांकि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी वीर सिंह ढिंगन ने 10493 वोटो से बीजपी के उम्मीदवार रिंकू कुमार को हरा दिया है. इस सीट पर साल 2020 के विधानसभा चुनाव में AAP कैंडिडेट राजेंद्र पाल गौतम को जीत मिली थी. उस वक्त उन्हें कुल 88 हजार 392 वोट मिले थे. वहीं, दूसरा स्थान LJP प्रत्याशी संत लाल का था. 
  29.  29. घोंडा- इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है. अजय महावर ने 26058 वोटों से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गौरव शर्मा को हराया है. इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से भीष्म शर्मा मैंदान में थे. 
  30.  30. करावल नगर- करावल नगर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी से मनोज त्यागी, भारतीय जनता पार्टी से कपिल मिश्रा और कांग्रेस से प्रमोद कुमार मिश्रा (पीके मिश्रा) चुनावी मैदान में थे. हालांकि कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के मनोज त्यागी को 23355 वोटों से हरा दिया है. 
  31.  31. मटियाला- मटियाला विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार संदीप सहरावत 18090 वोट पाकर विशाल मार्जिन से आगे हैं. वहीं, आप प्रत्याशी सोमेश शौकीन उनके बाद दूसरे स्थान पर हैं. जबकि तीसरे स्थान पर कांग्रेस के उम्मीदवार रघुविंदर शौकीन हैं.
  32.  32. बुराड़ी- बुराड़ी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा है. इस निर्वाचन क्षेत्र को 2008 में परिसीमन आयोग द्वारा पुनर्गठन करके बनाया गया था. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की बेवसाइट के मुताबिक, दिल्ली चुनाव 2025 के नतीजों में बुराड़ी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल कर ली है. इस सीट पर आप के संजीव झा ने 13712 वोटों से जेडीयू उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार को हराया है. वहीं यहां कांग्रेस की तरफ से मंगेश त्यागी मैदान में उतरे थे. 
  33.  33. बादली- इस सीट पर आम आदमी पार्टी की तरफ से अजेय यादव, बीजेपी से दीपक चौधरी और कांग्रेस की तरफ से देवेंद्र यादव मैदान में थे. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के बेवसाइट के मुताबिक इस सीट पर बीजेपी के दीपर चौधरी ने 14876 वोटों से आम आदमी पर्टी को पीछे छोड़ दिया है. 
  34.  34. सीलमपुर - सीलमपुर सीट पर आम आदमी पार्टी के चौधरी जुबेर अहमद ने बीजेपी के अनिल कुमार शर्मा (गौर) को 42477 वोटों से हरा दिया. 
  35.  35. रिठाला- इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कुलवंत राणा को 29359 मतों के अंतर से जीत मिली है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट मोहिंदर गोयल को शिकस्त दी है. गोयल को इस चुनाव में 74755 वोट मिले हैं. वहीं तीसरे स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत मिश्रा रहें. उन्हें 5258 वोट मिले हैं. 
  36.  36. बवाना- यह सीट उत्तर पश्चिमी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है और अनुसुचित जाती से आरक्षित है. इस बार यहां से आम आदमी पार्टी की तरफ से जय भगवान, बीजेपी के तरफ से रवींद्र कुमार और कांग्रेस की तरफ सुरेंद्र कुमार मैदान में उतरे थे. चुनाव परिणाम के अनुसार इस सीट पर बीजेपी ने 21 हजार से ज्यादा वोटों से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जय भगवान हरा दिया है. 
  37.  37. सुलतान पुर मजरा (SC)- इस सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मुकेश कुमार अहलावत जीत गए हैं. 15 राउंड की वोटों की गिनती के बाग अहलावत को कुल 58,767 वोट मिले हैं. जबकि दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी प्रत्याशी कर्म सिंह कर्मा को 41, 641 वोट मिले. तीसर स्थान पर कांग्रेस उम्मीदवार जय किशन रहें. 
  38.  38. नांगलोई जाट -  नांगलोई विधानसभा सीट भी काफी चर्चित सीट मानी जाती है. इस सीट से बीजेपी के मनोज शौकीन करीब 26 हजार वोटों के अंतर से विजयी हो गए हैं. वहीं आम आदमी पार्टी ने दो बार के विधायक रहे रघुविंदर शौकीन को इस बार का हार का सामना करना पड़ा. हालांकि रघुविंदर को कुल 49021 वोट मिले थे. इसीआई के अनुसार नांगलोई सीट पर तीसरे स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी रोहित चौधरी रहे, उन्हें 32028 वोट मिला.
  39.  39. शालीमार बाग- इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता ने आप प्रत्याशी बंदना कुमारी को 29595 वोटों से हराया है. इलेक्श कमीशन के मुताबिक रेखा गुप्ता 68200 वोट मिले है. वहीं दूसरे स्थान पर रहीं बंदना कुमारी 38605 को साथ मिला. जबकि तीसरे स्थान पर आई कांग्रेस (प्रवीण जैन) को 4892 वोट मिले हैं. 
  40.  40. शकूर बस्ती-दिल्ली की शकूर बस्ती सीट भी हॉट सीट में शुमार है क्योंकि इस सीट पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन चुनाव मैदान में है. हालांकि इस बार यहां 20998 बीजेपी प्रत्याशी करनैल सिंह जीत हासिल कर ली है. इस चुनाव में बीजेपी को 56869 वोट मिले हैं. जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर आ कांग्रेस (सतीश लूथरा) को 35871 और 5784 वोट मिले हैं. 
  41. 41. त्रिनगर- इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के तिलक राम गुप्ता ने 15896 वोटों से जीत दर्ज कर ली है. दूसरे स्थान पर रही आम आदमी (प्रीति तोमर) को 43177 वोट मिला जबकि 6897 वोटों से कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही. 
  42.  42. वजीरपुर- चांदनी चौक लोकसभा के अंदर आने वाली वजीरपुर में बीजेपी के पूनम शर्मा  11425 वोटों से आम आदमी पार्टी के राजेश गुप्ता को हरा दिया है. चुनाल परिणाम के अनुसार बीजेपी को यहां 54721 वोट मिले हैं. दूसरे स्थान पर रही आम आदमी पार्टी को 43296 वोट मिला. जबकि 6348 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी रागिनी नायक तीसरे स्थान पर हैं. 
  43.  43.  मॉडल टाउन- 70 विधानसभा सीटों में शामिल मॉडल टाउन से इस बार आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को टिकट दिया था. वहीं बीजेपी के टिकट पर अशोक गोयल तो कांग्रेस के टिकट पर कुंवर करण सिंह मैदान में थे. भाजपा के अशोक गोयल चुनाव जीत चुके हैं. अशोक गोयल ने 13415 वोटों से जीत दर्ज की है, उन्हें 52108 वोट मिले. वहीं अखिलेश पति त्रिपाठी को 38693 वोट मिला. कांग्रेस के कुंवर करण सिंह मात्र 3908 वोट मिला.
  44.  44. सदर बाजार- आम आदमी पार्टी ने इस विधानसभा सीट पर जीत हासिल कर ली है. यहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सोम दत्त ने 6307 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार जिंदल को हराया. सोम दत्त को 56177 वोट मिले, वहीं मनोज कुमार जिंदल के खाते में 49870 मत आए.
  45.  45. मटिया महल- आप उम्मीदवार आलेय मोहम्मद इकबाल को मटिया महल विधानसभा सीट पर 42724 मतों के अंतर से जीत मिली है. उन्होंने BJP उम्मीदवार दीप्ति इंदौरा को हराया. 
  46.  46. बल्लीमारन- द‍िल्‍ली की बल्‍लीमारान सीट पर 12 राउंड में काउंटिंग हुई. आप के प्रत्याशी इमरान हुसैन ने यहां पहले राउंड से ही बढ़त बनाए रखी थी. इस सीट पर आप प्रत्याशी इमरान को कुल 57004 वोट मिले, जबकि बीजेपी के कमल बागड़ी उनसे 29823 वोटों से पिछड़ गए. कमल को कुल 27181 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी हारुन यासुफ को सिर्फ 13059 वोट मिले हैं.
  47.  47. करोल बाग - करोग बाग विधानसभा सीट पर नतीजे सामने आ चुके हैं. वोटों की गिनती पूरी होने के बाद सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, AAP प्रत्याशी विशेष रवि ने 7249 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने BJP उम्मीदवार दुष्यंत कुमार गौतम को शिकस्त दी है. 
  48.  48. मोती नगर-  मोती नगर विधानसभा सीट पर नतीजे सामने आ चुके हैं. वोटों की गिनती पूरी होने के बाद सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, BJP प्रत्याशी हरीश खुराना ने 12301 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने AAP उम्मीदवार शिवचरण गोयल को शिकस्त दी है. 
  49.  49. राजौरी गार्डन-  राजौरी गार्डन सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा भारी मतों से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी की महिला उम्मीदवार और मौजूदा विधायक धनवंती चंदेला को 18190 वोटों से हरा दिया है. सिरसा को कुल 64132 वोट मिले तो वहीं धनवंती को 45942 वोट मिले. कांग्रेस के धर्मपाल चंदेला तीसरे स्थान पर रहे, उन्हें 3198 वोट मिले.
  50.  50. हरि नगर- इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी श्याम शर्मा ने 6632 वोटों से आप प्रत्याशी सुरेंद्र सेतिया को हरा दिया है. यहां बीजेपी को 50179 वोट मिलें.  आप को 43547 वोट मिले और तीसरे स्थान पर आई को कांग्रेस (प्रेम शर्मा) को 4252 वोट मिले हैं. 
  51.  51. तिलक नगर- आप उम्मीदवार  जर्नैल सिंह को तिलक नगर विधानसभा सीट पर 11656 मतों के अंतर से जीत मिली है. उन्होंने BJP उम्मीदवार श्वेता सैनी को हराया. 
  52.  52. विकासपुरी - इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी पंकज कुमार सिंह ने 8148 वोटों से आप प्रत्याशी महेन्द्र यादव को हरा दिया है. 
  53.  53. उत्तम नगर - इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी पवन शर्मा ने 28 हजार से ज्यादा वोटों से आप प्रत्याशी पोश बाल्यान को हरा दिया है. तीसरे स्थान पर कांग्रेस प्रत्या मुकेश शर्मा हैं. 
  54.  54. द्वारका - इस सीट पर 10 साल बाद बीजेपी से प्रद्युम्न राजपूत ने वापसी की है. प्रद्युम्न राजपूत ने आप के विनय मिश्रा को करीब 7829 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की. बीजेपी को प्रद्युम्न राजपूत को लगभग 69137 वोट मिले तो आप के विनय मिश्रा ने 61308 वोटों से हराया.
  55.  55. दिल्ली कैंटोनमेंट-  दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच 'आप' को दिल्ली कैंट की सीट मिल गई है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के वीरेंद्र सिंह कादियान ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के भुवन तंवर को हराया है.  चुनाव आयोग के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (आप) के वीरेंद्र सिंह कादियान को 22,191 वोट मिले हैं. जबकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के भुवन तंवर को 20,162 मत मिले. वहीं, तीसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रदीप कुमार उपमन्यु रहे, जिन्हें 4,252 वोट मिले है.
  56.  56. राजेंद्र नगर - इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी उमंग बजाज ने 1231 से आप प्रत्याशी दुर्गेश पाठक को हराकर जीत हासिल कर ली है. यहां बीजेपी को 46671 वोट मिला. दूसरे स्थान पर रहे आप को 45440 वोट मिला और 4015  वोट के साथ कांग्रेस तीसरे स्थान पर आई.
  57.  57. नई दिल्ली-  इस सीट से बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा को जीत मिली है. चुनाव में वर्मा को 30088 वोट मिले हैं जबकि अरविंद केजरीवाल को 25999 वोट मिले. हार और जीत के बीच अंतर 4089 वोट का रहा है. नई दिल्ली की सीट पर केजरीवाल की हार उनके साथ-साथ पार्टी के लिए भी बड़ी हार मानी जा रही है. 
  58.  58. कस्तूरबा नगर - इस सीट पर मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच था. हालांकि यहां से बीजेपी के नीरज बसोया ने जीत हासिल की. नीरज बसोया को कुल 38067 वोट मिले. दूसरे स्थान पर कांग्रेस के अभिषेक दत्त रहे, जिन्हें 27019 वोट मिले. जबकि आम आदमी के रमेश पहलवान 18617 वोट मिलें. साल 2020 के चुनाव में यहां से आम आदमी पार्टी के मदन लाल ने जीत दर्ज की थी. 
  59. 59. मलवीय नगर - इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने 2131 के मामूली अंतर से आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती को हरा दिया है. यहां बीजेपी को 39564 वोट मिले. दूसरे स्थान पर रहे आप को 37433  और तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस (जितेंद्र कुमार कोचर) को 6770 वोट मिला है. 
  60.  60. आर के पुरम - आरके पुरम सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल कुमार शर्मा ने जीत हासिल  कर ली है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रमिला टोकस को मात दी. साल 2020 के विधानसभा चुनाव परिणाम में AAP की तरफ से Pramila Tokas जीती थीं.
  61.  61. महरौली - इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने 1782 सीटों से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महिंदर चौधरी को हरा दिया है. गजेंद्र सिंह यादव को 48349 वोट मिले. महिंदर चौधरी को 46567 वोट मिले वहीं तीसरे स्थान पर आई कांग्रेस को 9731 लोगों ने वोट दिया है. 
  62.  62. अंबेडकर नगर (SC) -  अंबेडकर नगर विधानसभा सीट पर आप के प्रत्याशी अजय दत्‍त को कुल 46285 वोट मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार खुशीराम चुनार को 42055 वोट मिले. दोनों के बीच जीत हार का अंतर 4230 रहा.कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश को कुल 7172 वोट मिले. इस तरह आप के प्रत्याशी अजय दत्‍त यहां से तीसरी बार विधायक बने हैं.
  63.  63. संगम विहार -  इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी चंदन कुमार चौधरी ने 344 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने AAP उम्मीदवार दिनेश मोहनिया को हराया. चंदन कुमार चौधरी को 54049 वोट मिले, वहीं दिनेश मोहनियाके खाते में 53705 मत आए.
  64.  64. ग्रेटर कैलाश- दिल्ली की ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर भी आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. यहां से तीन बार के विधायक सौरभ भारद्वाज को हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें बीजेपी की शिखा रॉय ने 3188 वोटों के अंकर से हराया. बीजेपी प्रत्याशी को 49594 वोट मिले. के सौरभ भारद्वाज को 46406 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी गर्वित सिंघवी 6711 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे.
  65.  65. कालकाजी- इस सीट पर 3521 वोटों के अंतर से आतिशी को जीत मिली है. उनसे मुकाबला करने बीजेपी के तरफ से रमेश विधूड़ी और कांग्रेस की तरफ से अलका लांबा मैदान में उतरीं थी.
  66.  66. तुगलकाबाद- आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सही राम पहलवान को तुगलकाबाद विधानसभा सीट पर 14711 मतों के अंतर से जीत मिली है. उन्होंने BJP उम्मीदवार रोहतास बिधूड़ी को हराया.
  67.  67. ओखला-  इस सीट पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान 23639 से ज्यादा वोटों से बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी को हरा दिया है. 
  68.  68. कोंडली - कोंडली विधानसभा सीट पर AAP के कुलदीप कुमार ने 6293 वोटों के साथ जीत दर्ज की. यहां से बीजेपी ने आप की बागी प्रियंका गौतम को टिकट दिया था. जबकि कांग्रेस ने अक्षय कुमार को प्रत्याशी बनाया था. आप के कुलदीप कुमार को 61792 वोट मिले. बीजेपी भाजपा की प्रियंका गौतम ने 55499 वोट हासिल किए. कांग्रेस के अक्षय कुमार को 7230 वोट मिले. 
  69.  69. बाबरपुर - बाबरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के गोपाल राय ने 76,836 वोटों (54.94%) के साथ जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अनिल कुमार वशिष्ठ को हराया, जिन्हें 54,244 वोट मिले. कांग्रेस के मोहम्मद इशराक खान 8,259 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
  70.  70. गोकलपुर - इस सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार 8207 वोटों से बीजेपी प्रवीण निमेष को हरा कर जीत हासिल कर ली है. 


Reactions

Post a Comment

0 Comments