G News 24 : स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर निगमायुक्त संघ प्रिय ने स्वच्छता के कार्य में लगे अमले की ली बैठक !

  संबंधित अधिकारियों को दिएआवश्यक दिशा निर्देश ...

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर निगमायुक्त संघ प्रिय ने स्वच्छता के कार्य में लगे अमले की ली बैठक !

ग्वालियर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर निगमायुक्त संघ प्रिय ने स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी की बैठक लेकर स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निगम आयुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज शर्मा, डॉ वैभव श्रीवास्तव उपस्थित रहे। 

निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय अधिकारियों को  निर्देशित किया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 चल रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए शहर साफ व स्वच्छ रहे और इस बार हम स्वच्छता में अच्छी रैंक लेकर आए, इसके लिए सभी सफाई मित्र सफाई का कार्य करते समय ड्रेस एवं मास्क का उपयोग अवश्य करें। इसके साथ ही शहर की प्रमुख मार्गों पर रोड रोड साइड में कहीं भी कचरा न मिले। 

निगमायुक्त शने कहा कि उनके द्वारा भी प्रतिदिन क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा हैं। साथ ही कहा कि जहां भी कचरा ठिया हैं उनको चिन्हित कर स्थाई रूप से समाप्त करें, और खुले में कोई कचरा डालता हुए मिले तो तत्काल उस पर जुर्माने क कार्यवाही करें। साथ ही निर्देशित किया कि सफाई मित्र प्रतिदिन अपने कार्य पर उपस्थित रहें।

Reactions

Post a Comment

0 Comments