गुजरात के डांग जिले में भीषण सड़क हादसा...
200 फीट गहरी खाई में गिरी लग्जरी बस, 5 की मौत, 15 घायल !
गुजरात के डांग जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी बस गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक एसजी पाटिल के मुताबिक, यह हादसा तड़के करीब 4:15 बजे सापुतारा हिल स्टेशन के पास हुआ, जब बस चालक ने नियंत्रण खो दिया। बस क्रैश बैरियर तोड़ते हुए करीब 35 फीट नीचे खाई में जा गिरी।
Dang DySP Patil says, "At 4-4.15 am today, a luxury bus that had around 48 passengers, fell into 1 30-ft deep gorge allegedly due to the negligence of the driver, 2.5 km away from Saputara. Five of the 48 passengers died…Others have been brought to hospital .
हादसे में दो महिलाओं और तीन पुरुषों की जान चली गई, जबकि गंभीर रूप से घायल 17 यात्रियों को आहवा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस के अनुसार, बस महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से तीर्थयात्रियों को लेकर गुजरात के द्वारका जा रही थी। सभी यात्री मध्य प्रदेश के गुना, शिवपुरी और अशोक नगर जिलों के रहने वाले थे। राहत और बचाव अभियान लगभग पूरा कर लिया गया है।
0 Comments