मेला अधिकारी ने लिया मेले की व्यवस्थाओं का जायजा...
अब मेले के 20 दिन बचे हैं। इस दौरान व्यवस्थाओं को लेकर कोई ढ़िलाई न बरतें : टी एन सिंह
ग्वालियर । मेले में आ रहे सैलानियों को बेहतर से बेहतर जन-सुविधायें मिलें। मेले के सभी सेक्टर में साफ-सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करें। साथ ही झूला सेक्टर में सुरक्षा के मद्देनजर नियमित रूप से परीक्षण करते रहें। इस आशय के निर्देश मेला अधिकारी एवं अपर कलेक्टर टी एन सिंह ने बुधवार को मेला के भ्रमण के दौरान मेला प्रबंधन सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने मेले में 10 फरवरी को आयोजित होने जा रहे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के दौरान कविता प्रेमियों के लिये बेहतर से बेहतर बैठक व्यवस्था करने के निर्देश भी मेला सचिव को दिए। अपर कलेक्टर टी एन सिंह ने श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में स्थापित जन-सुविधा केन्द्र, झूला सेक्टर एवं मेले के विभिन्न सेक्टर में पहुँचकर साफ-सफाई व्यवस्था देखी। साथ ही झूला सेक्टर व सम्पूर्ण मेला परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर किए गए उपायों एवं अग्निशमन इंतजामों का बारीकी से जायजा लिया।
उन्होंने कहा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब मेले के 20 दिन बचे हैं। इस दौरान व्यवस्थाओं को लेकर कोई ढ़िलाई न बरतें। सभी संबंधित अधिकारी मेले का नियमित भ्रमण कर अपने-अपने प्रभार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखें। इस अवसर पर अपर आयुक्त नगर निगम विजय राज, एसडीएम मुरार अशोक चौहान एवं मेला सचिव टी आर रावत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
0 Comments