वैष्णवी शर्मा एक भव्य शोभायात्रा के रूप में कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम पहुंची ...
अंडर 19 महिला वल्र्ड कप जीतने में अपनी वॅलिंग से कप दिलवाने वाली वैष्णवी का हुआ भव्य स्वागत
ग्वालियर। ग्वालियर की वैष्णवी शर्मा ने पूरे भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया है। अंडर 19 महिला वल्र्ड कप जीतने में भारत को अपनी बॉलिंग से मदद करने वाली ग्वालियर की वैष्णवी इस शानदार सफलता के बाद पहली बार जब ग्वालियर पहुंची तो उनका भव्य स्वागत किया गया।
राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर वैष्णवी की अगवानी के लिए बड़ी संख्या में खिलाड़ी और खेलप्रेमी पहुंचे। वहां उनकी भव्य अगवानी हुई। यहां ये वे एक शोभायात्रा के रूप में कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम पहुंची। यहां जीडीसीए ने उनका अभिनंदन किया। फिर वैष्णवी तानसेन एकेडमी के उस ग्राउंड पर पहुंची, जहां से उन्होंने क्रिकेट का ककहरा सीखा था।
बाएं हाथ की ऑर्थोडेक्स बॉलर वैष्णवी ने भारत की ओर से खेलते हुए अंडर 19 महिला टी-20 वल्र्ड कप में सबसे अधिक 17 विकेट लेकर इतिहास रचा है। मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक भी ली। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए तीन रन देकर एक विकेट लिया।
0 Comments