कैंसर चिकित्सालय एवं शोघ संस्थान, ग्वालियर द्वारा...
"अस्पताल संक्रमण नियंत्रण" पर 14 से 16 फरवरी तक दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन का आज से शुभारंभ !
उक्त जानकारी डॉ. सीपी बंसल,डॉ.बीआर श्रीवास्तव और डॉ.गुंजन श्रीवास्तव आदि ने सयुंक्त रूप से पत्रकारों को देते हुए बताया कि कैंसर चिकित्सालय एवं शोघ संस्थान, ग्वालियर द्वारा इस सम्मेलन में गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर,इंडियन मेडिकल कॉलेज एशोसिएशन ग्वालियर,नर्सिंगहोम एशोसिएशन ग्वालियर एवं नर्सिंग टीचर एशोसिएशन ग्वालियर के सहयोग से किया जा रहा है।
इन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में 15 फरवरी के आयोजन में मुख्य अतिथि मध्य-प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर होंगे। इस दौरान ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह एवं नर्सिंग जनरल डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ हेल्थ सर्विसेस भारत सरकार डॉ दीपिका सेसिल खाका शामिल होंगी।
इसके लिए अभी तक 500 से अधिक पंजीयन हो चुके हैं। इस कांफ्रेंस में पांडिचेरी,रोहतक ,उत्तराखंड,आगरा,झांसी,शिकोहाबाद,मिर्जापुर,जबलपुर एवं ग्वालियर चंबल के आसपास के डॉटर शामिल होंगे। आयोजन को रुचिकर बनाने के लिए पोस्टर-पेपर प्रजेंटेशन,क्विज आदि तमाम गतिविधियां होंगी जो मरीजों में सर्जरी के दौरान या सर्जरी के बाद बचाने का मैसेज भी देंगी। तीन दिवसीय इस HICON Gwalior - 2025 की मेजबानी 14 से 16 फरवरी को कैंसर चिकित्सालय एवं शोघ संस्थान, ग्वालियर में की जा रही है।
0 Comments