G News 24 : 11 दिवसीय सायबर सुरक्षा अभियान ”सेफ क्लिक” का हुआ शुभारंभ !

 1 से 11फरवरी तक चलेगा अभियान...

11 दिवसीय सायबर सुरक्षा अभियान ”सेफ क्लिक” का हुआ शुभारंभ !

ग्वालियर। कंट्रोल रूम परिसर में पुलिस महानिरीक्षक अरबिंद सक्सैना और एसपी धर्मवीर सिंह, एएसपी निरंजन शर्मा आदि ने संयुक्त रूप हरीझंडी दिखाकर सायबर रथ को रवाना किया। जिससे पूरे शहर में यह संदेश आमजन तक पहुंचे कि डिजीटल अरेस्ट नाम की कार्यवाही पुलिस नहीं करती है और नहीं केन्द्र सरकार एजेंसी को यह अधिकार है। समाज में सायबर अपराधों एवं हिंसा की रोकथाम और सुरक्षित वातावरण उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से सायबर सुरक्षा जन जागरुकता अभियान ”सेफ क्लिक” चलाया जा रहा है। ग्वालियर शुक्रवार 1 फरवरी को पोस्टर एवं प्रचार- प्रसार सामग्री का विमोचन किया।इस प्रदेश व्यापी अभियान की माॅनीटरिंग एडीजी सायबर सेल श्री योगेश देशमुख एवं अधीनस्थ अमले द्वारा की जाएगी। इस अभियान में सामुदायिक पुलिसिंग की सक्रिय सहभागिता के लिए भी कहा गया है।

अभियान का उद्देश्‍य

इस अभियान का मुख्‍य उद्देश्‍य समाज के विभिन्न वर्गों को साइबर सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना है। इसके तहत स्कूलों और कॉलेजों में “सार्वजनिक संवाद” सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें इंटरनेट उपयोग की सुरक्षित प्रथाओं, साइबर सुरक्षा और दैनिक जीवन में जिम्मेदार व्यवहार के महत्व पर सार्थक चर्चा की जाएगी। विशेषज्ञ साइबर सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जो नागरिकों को इंटरनेट सुरक्षा के प्रति सजग बनाने और साइबर अपराधों से बचाव के उपायों को साझा करने का अवसर प्रदान करेंगे। इस पहल के माध्यम से आम जनता में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की जाएगी।

फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर इंफोग्राफिक्स और वीडियो का उपयोग करके साइबर सुरक्षा और सुरक्षा उपायों के बारे जानकारी प्रसारित की जाएगी एवं अधिक से अधिक स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर यह जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाएगी। जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में जनसंवाद, हेकाथोन, साइबर संकल्प, पोडकास्ट, नुक्कड़ नाटक, स्लोगन एवं निबंध लेखन, चित्रकला, कविता पाठ, इंटरनेट मेला और क्विज प्रतियोगिता जैसी गतिविधियाँ शामिल होंगी। इन गतिविधियों के माध्यम से, साइबर सुरक्षा के महत्व को आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया जा सके।

क्विज़ प्रतियोगिता

जनता को जागरूक करने के लिये सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के लिये वीडियो, सुरक्षा टिप्स साझा कर इंटरएक्टिव क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। क्विज प्रतियोगिताएं स्कूल, कॉलेज, सामुदायिक केंद्र, पंचायत भवन, तकनीकी संस्थान, सरकारी विभाग, मॉल, और साइबर सुरक्षा मेलों में आयोजित की जाएगी। इनमें छात्रों, युवाओं, गृहिणियों, बुजुर्गों और सरकारी अधिकारियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।

नाटक और कार्यशालाएँ

सार्वजनिक स्थलों पर सड़क नाटकों का आयोजन किया जाएगा ताकि सुरक्षित इंटरनेट उपयोग और साइबर जैसे अपराधों पर जागरूकता बढ़ाई जा सके। साइबर सुरक्षा, डिजिटल सुरक्षा पर व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने वाली कार्यशालाएँ भी आयोजित की जाएगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments