चार दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे...
उनकी जिंदगी बीत चली,मेरे पिता और मुझे टारगेट करते हुए : सिंधिया
ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने चार दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे है। इस दौरान BJP कार्यकर्ताओं ने किया उनका जोरदार स्वागत किया है। ग्वालियर पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है। पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा पर दिग्विजय सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि, ये कोई नई बात है क्या, दिग्विजय सिंह की जिंदगी चली गई है मेरे पूज्य पिता और मुझे टारगेट करते करते, मैंने कभी राजा साहब को टारगेट नहीं किया। आज भी मिलता हूं, मैं प्रणाम करता हूं, जिसकी विचारधारा जो हो, उसके आधार पर वह अपनी लाइन खींचे, मेरी लाइन है जनता की सेवा करना, वो मेरा टारगेट है।
अपने प्रवास पर बात करते हुए मंत्री सिंधिया ने कहा कि, ग्वालियर के साथ गुना, शिवपुरी ओर अशोक नगर का मेरा प्रवास है। इस दौरान अनेक विकास और प्रगति के सौगात देने वाला हूं। मेमू ट्रेन अशोक नगर गुना से रुठियाई तक, हमारे क्षेत्र में ट्रांसफॉमर्स, नया पुस्तकालय, नई सबस्टेशन, स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन होना है। वहीं दिल्ली चुनाव को लेकर सिंधिया ने कहा कि, हरियाणा, महाराष्ट्र में चुनाव के समय में जो मेरी विचारधारा थी,भारतीय जनता पार्टी कमल के फूल का परचम लहराएगा। दिल्ली के चुनाव में भी हम सब एकजुट होकर लगे हुए है, दिल्ली में भी बीजेपी का परचम लहराएगा।
वहीं उन्होनें मेले में आरटीओ टैक्स छूट को लेकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। ग्वालियर व्यापार मेला एक भव्य मेला हो चुका है, विश्व पटल पर ग्वालियर व्यापार मेला आज उभर चुका है, इसका एक प्रमुख कारण है कि सदैव गाड़ियों की व्यापार में रोड टैक्स छूट दी जाती थी। इस बार भी मोहन यादव को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं। मेले में नए कीर्तिमान को स्थापित करेंगे इसका मुझे भरोसा है। जिला अध्यक्षों की सूची में हो रही देरी पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इशारों में कहा कि जल्द आएगी सूची।
0 Comments