G.NEWS 24 : महिला कर्मचारी को सब्जी वाले ने मारे थप्पड़ !

समझाइश के दौरान तमाचा जड़ा...

महिला कर्मचारी को सब्जी वाले ने मारे थप्पड़ !

भोपाल। बागसेवनियां इलाके में अतिक्रमण हटाने के बीच झगड़ा हो गया। पुलिस के सामने ही एक महिला निगमकर्मी को अतिक्रमणकारियों ने थप्पड़ जड़ दिये। सब्जी वालों ने स्वयं ही अपना ठेला पलट दिया और मामले में थाने में शिकायत की गयी है। घटना का निगमकर्मी विरोध कर रहे हैं।

ममला मंगलवार की देर शाम का है। जिसका वीडियो बुधवार को सामने आया है। अतिक्रमण प्रभारी प्रीतेश गर्ग ने कहा है कि बागसेवनियां के ओमनगर में सउ़क पर ही सब्जी के ठेके लग रहे हैं। इस कारण से रहवासियों को सड़क से निकलने में परेशानी हो रही है। इसकी सीएम और महापौर हेल्पलाइन में शिकायत की गयी थी। 2 दिन पूर्व टीम ने ठेले हटाने की समझाइश दी थी। जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। 

इस बीच लोगों ने विवार किया और कर्मचारी आशा के साथ मारपीट की गयी है। टतिक्रमण प्रभारी प्रीतेश गर्ग ने कहा है कि हंगामे के बीच निगम की टीम ठेले हटा रही थी। तभी अतिक्रमणकारी ही अपने ठेले का सामान फेंकने लगे। इस मामले में नगर निगम की तरफ से बागसेवनियां थाने में कार्यवाही के लिये थाने में आवेदन दिया गयाहै। इसमें सब्जी विक्रेता राजेन्द्र जाटव और उसके परिवार के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौच, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज कराने की बात कहीं गयी है।

अतिक्रमण हटाने वाली टीम के साथ कर्मचारी आशा भी थी, जो अतिक्रमणकारी महिलाओं को समझाइश दे रही थी। इसी दौरान उन्होंने आशा को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। पुलिस भी मौके पर ही थी। पुलिसकर्मी जब तक मामले को संभालते, तब तक महिलाएं आशा के साथ मारपीट कर चुकी थी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments