G.NEWS 24 : “अनुगूँज” के तहत “धनक एवं रंगकार” का आयोजन आज

भरतनाट्यम, कत्थक व मणिपुरी नृत्य एवं फ्यूजन की प्रस्तुति देंगे स्कूली बच्चे...

“अनुगूँज” के तहत “धनक एवं रंगकार” का आयोजन आज

ग्वालियर। कला से समृद्ध शिक्षा के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा “अनुगूँज” कार्यक्रम के तहत 10 जनवरी को “धनक एवं रंगकार” सांस्कृतिक सभा का भव्य आयोजन रखा गया है। इस दिन यह आयोजन दोपहर 2 बजे से राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में आयोजित होगा। इस आयोजन में शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। 

संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण दीपक पाण्डेय ने बताया कि “धनक एवं रंगकार” में स्कूली बच्चों द्वारा नाटक, वादन, भरतनाट्यम, कत्थक व मणिपुरी नृत्य के साथ-साथ फ्यूजन की मनोहारी प्रस्तुति दी जायेगी। नाटक का मंचन डॉ. हिमांशु द्विवेदी के निर्देशन में होगा। गायन का निर्देशन विवेक जैन, भरतनाट्यम का पद्मजा शंकर, कत्थक का संयोगिता श्रीवास्तव एवं मणिपुरी नृत्य की प्रस्तुति महाराज कुमार व होजाईन गम्बा सिंह के निर्देशन में होगी। फ्यूजन की प्रस्तुति पद्मजा शंकर के निर्देशन में स्कूली बच्चों द्वारा दी जायेगी। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments