G.NEWS 24 : अरविंद केजरीवाल की शिकायत पर चुनाव आयोग ने लिया बड़ा एक्शन

प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को दी चुनौती...

अरविंद केजरीवाल की शिकायत पर चुनाव आयोग ने लिया बड़ा एक्शन

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की शिकायत पर चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है। चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को शिकायत की जांच करने और तथ्यों का पता लगाकर आदर्श आचार संहिता के मुताबिक तत्काल उचित कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही इस संबंध में कार्रवाई की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जाएगी। आम आदमी पार्टी की ओर से अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की थी। इससे पहले आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार से मुलाकात कर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा की शिकायत की। 

उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलकर उन्हें एक चिठ्ठी सौंपी। केजरीवाल ने चिट्ठी में आरोप लगाया है कि प्रवेश वर्मा महिलाओं को खुले में 1100 रुपये बांट रहे हैं। वो सरासर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। प्रवेश वर्मा नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे हैं। इसके अलावा केजरीवाल ने मांग की है कि डीईओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड और ट्रांसफर किया जाए। उधर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने मुझे देशद्रोही कहा और जाटों का अपमान किया। अब जब नई दिल्ली की सीट खिसकती दिखी, तो जाट आरक्षण का 'नाटक' करने लगे। 

बीजेपी नेता ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल जी, जाट समाज आपकी सियासी चालों को बखूबी समझ चुका है। अब नई दिल्ली की सीट छोड़कर भाग मत जाना। इस बार जाट के हत्थे चढ़ गए हो, पूरी नई दिल्ली की 36 बिरादरी आपकी जमानत जब्त कराने के लिए तैयार है। और हां, हर बार जाटों को आरक्षण भाजपा ने ही दिया। इतिहास के पन्ने उठा कर देख लो।'' बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है। 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि चुनाव नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। चुनाव तारीखों की घोषणा के दिन से रिजल्ट तक दिल्ली चुनाव की प्रक्रिया 33 दिन में पूरी हो जाएगी। 2015 और 2020 के मुकाबले इस बार चुनाव और रिजल्ट की घोषणा एक हफ्ते पहले हो रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments