व्यापारी अपनी इच्छानुसार दुकान प्राप्त कर सकेंगे...
मेले में रिक्त दुकानों का आवंटन आज
ग्वालियर। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले में रिक्त दुकानों का पुन: आवंटन 6 जनवरी को मेला प्राधिकरण के कार्यालय में दोपहर 12 बजे से किया जायेगा। गत 16 दिसम्बर 2024 को दुकानों के लिये आवेदन करने वाले दुकानदारों को मेले में रिक्त दुकानों का आवंटन किया जायेगा।
इनमें वे दुकानें भी शामिल हैं, जिनमें आवेदक को आवंटन करने के पश्चात निर्धारित राशि जमा न करने अथवा अपनी दुकान मेले में प्रारंभ न करने के कारण निरस्त की गई हैं। मेला सचिव टीआर रावत ने बताया कि मेला प्राधिकरण द्वारा मेले में आवेदकों को दुकान आवंटित की जाकर 6 जनवरी तक दुकान प्रारंभ करने एवं निर्धारित राशि जमा करने के निर्देश दिए गए थे। जिन दुकानदारों द्वारा निर्धारित समयावधि में राशि जमा नहीं की गई है अथवा जिन दुकानदारों द्वारा मेले में दुकानें प्रारंभ नहीं की गई हैं, उनकी दुकानें निरस्त की जाकर पुन: आवंटित की जायेंगीं।
मेले में दुकान आवंटन के लिये आवेदन करने वाले दुकानदार 6 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजे मेला प्राधिकरण कार्यालय में उपस्थित होकर दुकानों के आवंटन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। दुकानदारों को रिक्त दुकानों में से स्वेच्छानुसार दुकान चिन्हित करने की सुविधा भी मेला प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जायेगी।
0 Comments