G.NEWS 24 : भारत में अब तक मिले ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के 9 केस

बरतें ये सावधानियां...

भारत में अब तक मिले ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के 9 केस

नई दिल्ली। चीन में कहर मचा रहे कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानी HMPV के मामले अब भारत में मिलने लगे हैं. देश में अब तक इसके 9 केस सामने आए हैं. नौंवा केस बुधवार को मुंबई में मिला है. यहां 6 महीने की बच्ची HMPV वायरस से संक्रमित पाई गई है. बच्ची 1 जनवरी से बीमार चल रही थी. खांसी, सीने में जकड़न और ऑक्सीजन लेवल 84% तक गिरने की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था. हालांकि, अब वह ठीक है. इलाज के बाद उनकी स्थिति कंट्रोल में है. 

अब तक महाराष्ट्र में HMPV के 3, कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, पश्चिम बंगाल और गुजरात में 1-1 केस मिला है. केंद्र सरकार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को पहले ही कह दिया है कि हमें समय-समय पर ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस से संबंधित अपडेट देते रहना चाहिए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि भारत का निगरानी नेटवर्क सतर्क बना हुआ है. देश किसी भी उभरती स्वास्थ्य चुनौती का तुरंत जवाब देने के लिए तैयार है. 

HMPV एक RNA वायरस है, जो आमतौर पर सर्दी जैसे लक्षण पैदा करता है. इससे खांसी या गले में घरघराहट हो सकती है. ऐसा 3 से 5 दिन रह सकता है. इस दौरान नाक बह सकती है. गले में खराश हो सकती है. ठंड लगकर तेज बुखार आ सकता है.

बरतें ये सावधानियां -

  • -साबुन से बार-बार हाथ धोइए.
  • -बिना धुले हाथों से अपनी आंखें, नाक या मुंह को छूने से बचना चाहिए.
  • -ऐसे लोगों के साथ संपर्क से बचना चाहिए, जिनमें बीमारी के लक्षण दिख रहे हों.
  • -खांसते और छींकते समय मुंह और नाक को ढकना जरूरी है.
  • -बुखार, खांसी और छींक आ रही है, तो पब्लिक कॉन्टैक्ट से दूर रहें.
  • -खूब पानी पिएं और पौष्टिक भोजन खाएं.
  • -संक्रमण को कम करने के लिए सभी स्थानों पर बाहरी हवा के साथ पर्याप्त वेंटिलेशन का ख्याल रखिए.
  • -अगर आप बीमार हैं, तो घर पर रहें और दूसरों से संपर्क सीमित रखें.
  • -बीमार हैं तो लोगों से हाथ न मिलाएं. टिशू पेपर और रुमाल का इस्तेमाल करिए.

Reactions

Post a Comment

0 Comments