पैतृक जमीन तक जाने के लिए रास्ता निकलवाने की एवज में...
लोकायुक्त टीम ने पटवारी को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
दमोह जिले के अभाना गांव में पदस्थ पटवारी को सागर लोकायुक्त टीम ने बुधवार दोपहर 20,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पिछले 20 दिन के अंदर सागर लोकायुक्त की यह तीसरी कार्रवाई है। अभाना निवासी महिला ने 29 दिसंबर को सागर लोकायुक्त में पटवारी की शिकायत की थी।
सागर लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह ने बताया कि अभाना निवासी महिला रामसखी पटेल ने सागर लोकायुक्त में शिकायत की थी कि अभाना में पदस्थ पटवारी गीतेश दूबे के द्वारा पैतृक जमीन तक जाने के लिए रास्ता निकलवाने की एवज में 30,000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। जबकि महिला रिश्वत देना नहीं चाहती थी। महिला ने बताया कि उसे अपने मकान का निर्माण करना है, लेकिन रास्ता न होने के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रही।
पटवारी से कई बार निवेदन और आवेदन करने के बाद पटवारी लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था। महिला की शिकायत की पुष्टि करने के बाद लोकायुक्त टीम ने पटवारी दूबे को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।
बता दें, इसके कुछ दिन पहले पटेरा जनपद सीईओ को सागर लोकायुक्त ने 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था। उसके बाद सहकारी विभाग के आयुक्त को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा और अब पटवारी रिश्वत लेते पकड़ा गया। लगातार लोकायुक्त की कार्रवाई होने के बाद भी रिश्वतखोर अधिकारी, कर्मचारी बाज नहीं आ रहे।
0 Comments