जॉच समिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन उपरांत...
कार्य में लापरवाही पर 2 आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं राज सिक्योरिटी फोर्स को वापिस !
ग्वालियर। सिटी सेंटर स्थित निगम मुख्यालय भूतल में गत दिवस आगजनी की घटना घटित हुई थी। जॉच समिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन उपरांत नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने संदीप शर्मा पुत्र मिथलेश शर्मा, कुशल (आउटसोर्स) एवं कु. नीलम शर्मा पुत्री जय प्रकाश शर्मा, कुशल (आउटसोर्स) की सेवा राज सिक्योरिटी फोर्स को वापस करने के दिए निर्देश। नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव के जारी आदेशानुसार सिटी सेंटर स्थित निगम मुख्यालय भूतल में स्थित संबल शाखा अन्तर्गत आगजनी की घटना घटित हुई।
जॉच समिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार आगजनी घटना के समय संदीप शर्मा कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। श्री शर्मा कार्यालयीन समय में कार्यालय को बंद कर अन्य कार्यालय में चले गये। इसी दौरान आगजनी की घटना घटित हुई। 2- कु. नीलम शर्मा दिनांक 03.01.2025 को लगभग समय 02ः35 बजे पार्क में लंच करने गयी हुई थी, जबकि कार्यालयीन लंच समय दोपहर 01ः30 बजे से 02ः00 बजे तक है। कार्यालयीन समय में कार्यालय में उपस्थित न होकर बाहर जाकर पार्क में बैठकर लंच किया गया।
इसी दौरान खाली कार्यालय में आगजनी की घटना घटित हुई। जॉच समिति द्वारा संदीप शर्मा, आउटसोर्स (संबंल) एवं कु. नीलम शर्मा, आउटसोर्स (संबल) के विरूद्ध कार्यवाही किया जाना प्रतिवेदित किया गया है। अतः जॉच समिति के प्रतिवेदन के कम में उक्त कृत्य के लिये संदीप शर्मा पुत्र मिथलेश शर्मा, कुशल (आउटसोर्स) एवं कु. नीलम शर्मा पुत्री जय प्रकाश शर्मा, कुशल (आउटसोर्स) की सेवायें तत्काल प्रभाव से राज सिक्योरिटी फोर्स एचओ-2, कौशल्या कॉम्पलेक्स, काली माता मंदिर के सामने पुल बोगदा, रायसेन रोड, भोपाल को वापस की जाती है।
0 Comments