G News 24 : ग्वालियर को स्वच्छता रेटिंग में टाप फाइव पर आने का प्रयासः संघप्रिय

 नवागत निगम आयुक्त ने अपनी प्राथमिकता बताई...

ग्वालियर को स्वच्छता रेटिंग में टाप फाइव पर आने का प्रयासः संघप्रिय

ग्वालियर। ग्वालियर के नवागत नगर निगम आयुक्त संघप्रिय ने गुरूवार को पत्रकारों के समक्ष अपनी प्राथमिकतायें गिनाकर स्पष्ट कहा कि ग्वालियर को स्वच्छता रेटिंग में टाप फाइव में लाने का उनका प्रयास रहेगा। वहीं वाटर प्लस में जो रैंकिंग पिछले वर्ष निगम को मिली थी उसको बरकरार रखने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही सड़कों की बेहतरी, स्ट्रीट लाइट, सीवेज व्यवस्था सुधारने के लिये उनका प्रयास रहेगा। वहीं वह नगर निगम की संपत्तिकर व अन्य करों की वसूली का जो 242 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है, उसे भी प्राप्त करने के लिये हरसंभव प्रयास करेंगे।

गुरूवार को पत्रकारों से चर्चा में निगम कमिश्नर पद पर ज्वाइन करने के दूसरे दिन अधीनस्थ अधिकारियों से फीडबैक लेकर संघप्रिय ने कहा कि ग्वालियर में कार्य करने के लिये अपार संभावनायें हैं। लेकिन इसी माह स्वच्छता सर्वेक्षण होना है। इसीलिये हमारी प्राथमिकता शहर को साफ सुथरा और धूलरहित बनाना है। संघप्रिय ने कहा कि पहले ग्वालियर देशभर में स्वच्छता सर्वेक्षण में 16वें स्थान पर आया था, लेकिन हमारा ध्येय इसे टाप फाइव में लाना है। संघप्रिय ने बताया कि स्वच्छता के साथ सालिड वेस्ट मैनेजमेंट को भी हमे पटरी पर लाना हैं। कचरे का निष्पादन सही तरीके और नियमित हो, इसके प्रयास किये जायेंगे। वहीं कचरे से उर्जा उत्पादन के भी प्रयास जारी रहेंगे। निगम आयुक्त ने बताया कि अभी तक संपत्तिकर में हम 92 करोड़ रूपये ही वसूल पाये हैं, अब हमे 242 करोड़ के टारगेट पर अपना फोकस करना होगा। संघप्रिय ने कहा कि शहर धूलरहित हो, दृश्य स्वच्छता बेहतर हो, स्ट्रीट लाइटों का सिस्टम सही हो, निर्माण कार्य में गुणवत्ता रहे यह भी उनकी प्राथमिकता हैं।

निगम आयुक्त संघप्रिय ने निगम कार्यों में गुणवत्ता पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि निगम कार्यों में गुणवत्ता से समझौता कतई स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अब निर्माण कार्यों की साइड सिलेक्शन भी तकनीकी व स्थल स्थिति देखकर किया जायेगा। संघप्रिय ने हितग्राहीमूलक योजनाओं के सही अमलीजामा पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि निगम कार्यों को पेपरलैस करना भी उनकी प्राथमिकता है। पत्रकारवार्ता में अपर आयुक्त विजय राज, मुनीष सिंह सिकरवार, अनिल दुबे, निगम पीआरओ मधु शोलापुरकर व हितेन्द्र भदौरिया भी उपस्थित थे। 

जनहित के मुददों का तत्काल निराकरण हों

निगम आयुक्त संघप्रिय ने कहा कि उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को कहा हैं कि जनहित से जुड़े मुददों पर कतई लापरवाही न हो और शिकायत आने पर तत्काल ही निराकरण किया जाये।

डाग बाइट केस पर ध्यान

निगम आयुक्त संघप्रिय ने कहा कि ग्वालियर में बढ़ते डाग बाइट केसों पर भी उनका ध्यान है। शीघ्र इस दिशा में अभियान शुरू होगा। 

संघ प्रिय या सबके प्रिय

निगम आयुक्त संघप्रिय से एक वरिष्ठ संवाददाता ने पत्रकारवार्ता की शुरूआत में कहा कि आपको संघ प्रिय कहा जाये या सबके प्रिय तो वह खिलखिला कर हंस पड़े और बोले आप कुछ भी कह सकते हैं। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments