संभागायुक्त से मिले मेला व्यापारी ...
व्यापारियों ने संभागायुक्त से रोड टैक्स में छूट के साथ मेला के विधिवत शुभारंभ के लिए किया आग्रह !
ग्वालियर। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के बैनर तले आज सभी मेला व्यापारियों ने अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, संयोजक उमेश उप्पल एवं संयुक्त अध्यक्ष अनिल पुनियानी के नेतृत्व में संभागायुक्त मनोज खत्री को ज्ञापन पत्र भेंटकर आग्रह किया कि ग्वालियर व्यापार मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर से वाहन खरीदने पर आरटीओ टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दिए जाने का गजट नोटिफिकेशन तत्काल जारी कर मेला के विधिवत शुभारंभ समारोह की तारीख अविलंब घोषित की जाए।
मेला व्यापारी संघ ने संभागायुक्त से सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई चर्चा में ग्वालियर मेला परिसर में नई सड़कों के निर्माण, संधारण एवं सीवर लाइन बिछाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ग्वालियर मेला को प्रगति पथ पर अग्रसित कर मेला व्यापारियों को निर्विध्न व सकारात्मक माहौल उपलब्ध कराने के लिए संभागायुक्त द्वारा जो प्रयास किए जा रहे हैं, उन्हें मूर्तरूप देने के लिए मेला व्यापारी संघ प्राण प्रण भाव से सहयोगी बनेगा। मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने संभागायुक्त से चर्चा में कहा कि सन 2025 के ग्वालियर मेला में रौनक बढ़ाने एवं सैलानियों को आकर्षित करने के लिए यह आवश्यक है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए रोड टैक्स में पचास फीसदी छूट की घोषणा का गजट नोटिफिकेशन बिना विलंब किए अतिशीघ्र जारी किया जाए और इसी के साथ मेला के शुभारंभ समारोह की तारीख भी तत्काल घोषित कर दी जाए।
संभागायुक्त महोदय ने ज्ञापन पत्र को गंभीरता से लेते हुए मेला व्यापारी संघ की इन दोनों मांगों से सहमति जताते हुए कहा कि वे इन दोनों विषयों पर कार्य कर रहे हैं एवं भोपाल में माननीय मंत्री महोदय एवं संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की है। अतिशीघ्र मेला में रोडटैक्स में छूट की घोषणा कर मेला का विधिवत शुभारंभ समारोह आयोजित किया जाएगा। मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, संयोजक उमेश उप्पल, संयुक्त अध्यक्ष अनिल पुनियानी, कार्य. अध्यक्ष अनुज थानसिंह गुर्जर, सहसंयुक्त अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय कल्ली पंडित ने मेला व्यापारियों की इन दोनों महत्वपूर्ण मांगों को गंभीरता से लेकर त्वरित संवेदनशील प्रयास करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। ज्ञापन भेंट करने वालों में सुरेश हिरयानी, बब्बन सेंगर, चन्दन सिंह बैस, अनिल राठौर, संतोष उपाध्याय एवं समस्त मेला व्यापारीगण शामिल थे।
0 Comments