G News 24 : श्रमिक नेता की सेवानिवृति पर भिंड में हुआ स्वागत भव्य स्वागत !

 विद्युत अजाक्स फेडरेशन शाखा भिण्ड के तत्वाधान में ...

श्रमिक नेता की सेवानिवृति पर भिंड में हुआ स्वागत भव्य स्वागत !

भिण्ड। विद्युत अजाक्स फेडरेशन शाखा भिण्ड के तत्वाधान में संगठन  पदाधिकारियों द्वारा यूनियन के प्रांतीय महासचिव नरेंद्र चौधरी की सेवानिवृति पर स्वागत कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपिता ज्योतिबा राव फुले,बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात संगठन द्वारा प्रांतीय महासचिव नरेंद्र चौधरी के  सेवानिवृत होने पर उन्हें शाल श्रीफल एवं महामानव करुणा के सागर तथागत गौतम वुद्ध , संविधान निर्माता डॉ बी आर अम्बेडकर जी का छाया चित्र भेंट कर स्वागत किया गया। 

 कार्यक्रम में पधारे यूनियन के प्रांतीय सचिव भारत सिंह खन्ना, क्षेत्रीय अध्यक्ष आशीष रायपुरिया जी द्वारा अपने विचार रखे गए। बैठक में पधारे इंटक के जिला अध्यक्ष शेखावत, पूर्व जिला अध्यक्ष कामता प्रसाद कठेरिया राज कुमार सिंह भदोरिया आदि ने अपने विचार रखे।श्री चौधरी द्वारा बिजली विभाग में ट्रेड यूनियनों का इतिहास उसकी जरूरत, प्रतिनिधि संघ और अन्य ट्रेड यूनियन तथा प्रबंधन के साथ मीटिंग,श्रमिक कानून भारतीय संबिधान  में निहित हैं जिस कारण श्रमिक संगठनों का पंजीयन प्रदेश सरकार द्वारा किया जाता है। श्रम कानूनों का पालन कराना संगठन का प्रमुख दायित्व होता है। 

संगठन की शक्ति  सगठनों की पूर्व और वर्तमान अभी स्थित आदि के बारे मे विस्तार से बताते हुए संगठन की गतिविधियों और भविष्य में होने वाली चुनौतियां, समस्याओं और संगठन की आवश्यकता पर जोर देते हुए एक जुट होने और श्रमिक कानूनों के उलंघन पर चिंता व्यक्त करते हुए एक जुट होने का संदेश दिया। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता  विद्युत अजाक्स फेडरेशन के जिला महासचिव अनिल मौर्य जी द्वारा की गई जिला अध्यक्ष धीर सिंह कनेरिया जी द्वारा जिला कार्यकारणी भी घोषित की गई जिसमें 

जिसमें धर्मेंद्र सिंह कुशवाह उपाध्यक्ष, महावीर सिंह प्रचार सचिव , प्रदीप रावत कोषाध्यक्ष,प्रमोद गर्ग सयुंक्त सचिव,राज वहादुर सिंह संगठन सचिव ,दिनेश राघव सचिव , कुलदीप कुशवाह सचिव , अशोक दोहरे सचिव ,शशिकांत गोयल सचिव जय सिंह गर्ग सदस्य विष्णुप्रसाद कोल,विकास रामटेके,ललित बाथम,राधेश्याम पड़ियार आदि।इस अवसर पर पूरे जिले से नरेन्द्र प्रताप सिंह , छविराम पाल , मनोज चंदेल , कमलेश विसरिया, श्री रामजीलाल ,विद्युत अजाक्स के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पेंशनर यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष कामता प्रसाद कठेरिया,विद्युत कर्मचारी साख सहकारी समिति के संचालक राज कुमार सिंह भदोरिया, जितेंद्र ओझा, मोहनी शाक्य, रविकांत  , रमीज अली ,महेश ओझा, अमित श्रीवास इत्यादि बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक के अंत में जिला अध्यक्ष धीर सिंह द्वारा उपस्थित सभी कर्मचारी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments