G News 24 :मेंडीकल एम्बुलेंस गांव - गांव जाकर करेगी उपचार,अपर कलेक्टर ने दिखाई हरी झंड़ी !

 अपर कलेक्टर कुमार सत्यम ने हरी झंड़ी दिखाकर किया शुभारंभ,बरई ब्लॉक के लिए ...

मेंडीकल एम्बुलेंस गांव - गांव जाकर करेगी उपचार,अपर कलेक्टर ने दिखाई हरी झंड़ी ! 

ग्वालियरकलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि पी एम जन-मन कार्यक्रम के तहत आदिवासी विकास खण्ड बरई के सभी ग्रामों के ग्रामीणों को एवं भितरवार के एक ग्राम चीनौर के ग्रामीणों को गांव में ही स्वास्थ्य सेवाएं मिले इस हेतु शासन ने मंगलवार को मोबाइल मेंडीकल यूनिट (एम्बुलेंस) चालू की जिसको ग्वालियर के अपर कलेक्टरकुमार सत्यम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

इस मोबाइल (चलित ) मेडीकल में एक एमबीबीएस डॉक्टर, एक लेव टेक्नीशियन, एक फीजियो थेरेपिस्ट, एक एएनएम, एक नर्सिंग आफीसर  रहेंगे, इसकी रिपोर्टिंग भी ऑनलाइन होगी,यह  चलित मोबाइल मेंडीकल यूनिट प्रतिदिन दो ग्रामो में जाकर ग्रामीणों का उपचार करेगी, इस नई स्वास्थ्य व्यवस्था से जनजातीय भाई-बहनों को अपने ही ग्राम में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी श्री जेंडेन लिंगजर्पा ,  जिला स्वास्थ्य अधिकारी -1 डॉ. दीपाली माथुर, पीएम जन - मन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री विजय भार्गव, जिला मीडिया प्रभारी आई.पी. निवारिया, जिला आईसीसी सलाहकार श्रीमती शिखा सहाय, बीसीएम धर्मवीर शुक्ला , डीईआईसी मेंनेजर रविन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments