ग्वालियर व्यापार मेला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रदर्शनी का किया शुभारंभ...
प्रदर्शनी बनेगी जन सामान्य तक अपनी बात पहुंचाने का प्रभावी माध्यम: न्यायमूर्ति श्रीपाठक जी
ग्वालियर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर द्वारा ग्वालियर व्यापार मेले में लगाई गई विधिक जागरूकता प्रदर्शनी जन सामान्य तक अपनी बात पहुंचाने का प्रभावी माध्यम चूंकि ग्वालियर व्यापार मेला संभाग के सामाजिक जनजीवन का एक महत्वपूर्ण अवयव है इसलिए इस प्रदर्शनी का लाभ सामान्य जन ले सकेंगे उक्त विचार माननीय न्यायमूर्ति आनंद पाठक प्रशासनिक न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर द्वारा ग्वालियर व्यापार मेले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ग्वालियर द्वारा लगाई गई विधिक जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये।
इस अवसर पर न्यायमूर्ति मिलिंद रमेश फड़के ने व्यक्त किया कि ग्वालियर व्यापार मेला में लगाई गयी प्रदर्शनी में उत्कृष्ट एवं आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी है न्यायमूर्ति हृदेश ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विधिक जागरुकता प्रदर्शनी से अधिकाधिक लोगों तक विधिक जागृति पहुंचेगी। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर पी सी गुप्ता,विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटीज प्रमोद कुमार सिंह,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आशीष दवंडे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नितिन कुमार मुजाल्दा, नगर निगम मजिस्ट्रेट धर्म कुमार सहित सभी व्यवहार न्यायाधीश ,जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीपक शर्मा, लीगल एड डिफेंस काउंसिल,पैरा लीगल वालेंटियर,पुलिस प्रशासन, जिला विधिक सेवा सेवा प्राधिकरण एवं जिला न्यायालय के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
इस प्रदर्शनी में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी,नालसा एप, देश में कार्यरत विधिक सेवा संस्थानों की संरचना व नालसा टोल फ्री नंबर 15100 व दैनिक उपयोगी कानूनी प्रावधानों की जानकारी से संबधित फ्लेक्स लगाये गये हैं साथ ही विभिन्न योजनाओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से भी दिखाया जायेगा। विधिक जागरूकता प्रदर्शनी में पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, जल संरक्षण व अन्य महत्वपूर्ण विषयों को भी दिखाया गया है।विधिक जागरुकता प्रदर्शनी का अवलोकन करने आने वाले सैलानियों को विभिन्न योजनाओं के पंपलेट भी वितरित किये जा रहे हैं।
0 Comments