G News 24 : ग्वालियर को नशा मुक्त करने संकल्प लेकर दौड़े,बच्चे,युवक-युवतियां और बुजुर्ग !

 हम सभी की जिम्मेवारी, ग्वालियर शहर नशा मुक्त हो: अरविन्द सक्सेना

ग्वालियर को नशा मुक्त करने संकल्प लेकर दौड़े,बच्चे,युवक-युवतियां और बुजुर्ग ! 

ग्वालियर। स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती के अवसर पर विभिन्न संगठनों ने नशा मुक्त ग्वालियर अभियान के तहत मैराथन दौड़ आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्वालियर को नशा मुक्त करना है। यह बात आज जेसी मिल स्कूल मैदान हजीरा पर आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर ग्वालियर के पुलिस महानिरीक्षक अरविन्द्र सक्सेना ने कही। उन्होने कहा कि देश का भविष्य युवाओं पर निर्भर करता है और युवाओं में नशे का प्रचलन बढ़ा है। हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि ग्वालियर शहर नशा मुक्त हो।

उन्होने कहा कि आप सब लोग ग्वालियर के प्रमुख मार्गों से जब निलकेंगे तब ग्वालियर के जन -जन तक नशा मुक्त ग्वालियर का संदेश पहुंचेगा। नशा एक काफी बड़ी समस्या बन गयी है। युवा नशा छोडक़र रचनात्मक कार्यों में लगे। नशा मुक्त ग्वालियर अभियान के आयोजकों एवं मैराथन में भाग ले रहे धावकों, आमजनों एवं खासतौर पर मातृृशक्ति को शुभकामानाएं देता हॅूं कि इतनी कड़ाके की ठण्ड के बाबजूद आप सब लोग इस समस्या के निदान के लिये इतनी सुबह मैदान पर आये। इस अवसर पर बोलते हुये जिलाधीश रुचिका चौहान ने नशा मुक्त ग्वालियर अभियान के आयोजकों को इस कार्यक्रम के लिये बधाई दी।

 उन्होने कहा कि कुछ युवा अपने परिचित मित्रों पर रौब जमाने के लिये नशा शुरू कर देते है। नशे से कई परिवार उजड़ जाते हैं, नशा एक अभिशाप है। समाज ऐसे कार्यक्रमों से जागरूक होगा और हमें इस अभियान में विजय मिलेगी। हम ऐसे अभियानों के माध्यम से उन लोगो को जो नशा करते है उन्हें नशे के बुरे चक्र से बाहर निकलेंगे। उन्होंने कहा कि इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्त ग्वालियर है। हमें अपने समाज से इस बुराई को दूर करना है एवं स्वस्थ रहना है।

नशा मुक्त होने का संकल्प 

मैं...... नाम..........संकल्प लेता हूँ कि परमात्मा को साक्षी मानकर मैं प्रतिज्ञा करता हॅूं कि इस नशा मुक्ति अभियान के निमित्त, मैं स्वयं, अपने परिवार, अपने मित्रों को, नशा मुक्त बनाऊंगा एवं ग्वालियर को नशा मुक्त बनाने के लिये हर संभव प्रयास करूंगा। वंदे मातरम्।

पुलिस महानिरीक्षक एवं जिलाधीश ने हरीझण्डी दिखाकर मैराथन को रवाना किया

पुलिस महानिरीक्षक अरविन्द्र सक्सेना एवं जिलाधीश रूचिका चौहान ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर सुबह 9:30 बजे मैराथन को जेसी मिल स्कूल मैदान से रवाना किया। प्रारंभ में चिकित्सक सहित एम्बूलेंस उसके बाद स्वामी विवेकानंद  का चित्र लगा वाहन दिव्यांग धावक, मातृशक्ति धावक एवं बाद में आमजन दौड़े। यह मैराथन प्रतिस्पर्धात्मक न होकर नशा मुक्त ग्वालियर के संदेश देने के लिये थी। मार्ग में मैराथन में भाग ले रहे धावकों एवं आमजनों का जगह जगह मंच लगाकर विभिन्न संगठनों एवं क्षेत्रीय जनता ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।

 मैराथन के बाबजूद यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रही

महानगर के आमजनों ने भी इस बात को सराहा की इतने बड़े आयोजन के बाद भी शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रही। इसके लिये नशामुक्ति अभियान की यातायात टोली ने जगह जगह अपने कार्यकर्ता लगाकर यातायात को सुगम रूप से चलाया।  मंच पर पुलिस महानिरीक्षक अरविन्द सक्सेना, जिलाधीश रूचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव, एमएटी के कुलगुरु राजेश तोमर, प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ प्रियबंदा भसीन, भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की सदस्य कृष्णा शर्मा एवं रितिका अहिरवार उपस्थित थी। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने भारत माता के चित्र पर फूल माला पहनाई एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत आयोजकों द्वारा शॉल एवं श्रीफल भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन मध्यप्रदेश उच्चन्यायालय खण्डपीठ के अतिरिक्त महाधिवक्ता दीपेन्द्र सिंह कुशवाह ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में वंदे मातरम् का गायन पियूष तांबे ने किया। अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की सदस्य कृृष्णा शर्मा एवं रितिका अहिरवार का स्वागत एवं सम्मान भी नशा मुक्त अभियान की टोली द्वारा मंच पर किया गया। अतिथियों का स्वागत हरीश यादव, डॉ. करूणा सक्सेना, वंदना शर्मा, लोकेन्द्र मिश्र ने किया। मैराथन समाप्ति स्थल पर शहर के गणमान्य नागरिक एवं मैराथन में भाग ले रहे धावकों ने वीरांगना की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।  

मंच के बांई ओर एक अतिरिक्त मंच पर गणमान्य नागरिक

मंच की बांई ओर गणमान्य अतिथियों एवं खिलाडिय़ों के लिये एक अतिरिक्त मंच की व्यवस्था की गयी थी। इस अवसर पर मंच पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाह, पूर्व सांसद जयभान सिंह पवैया, पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर, अभय चौधरी, केशव सिंह भदौरिया, मुन्नालाल गोयल, देवेन्द्र प्रताप ंिसंह तोमर, सुमन शर्मा, कमल माखीजानी, बृजराज सिंह एवं राष्ट्रीयस्तर पर ग्वालियर नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी दीपक शर्मा, संजीव कोटिया, अरविन्द रजक, निरंजन सिंह, प्रमोद धनेले, विषाखा पाराशर, धर्मेन्द्र अहिरवार, राजेश शर्मा, रजनी प्रजापति, प्रिंस यादव, अखिलेश तोमर, यश यादव, हिमांशी कुमारी, शशि चौहान, पिंकी तोमर, शाम्भवी त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।


Reactions

Post a Comment

0 Comments