G News 24 : आ गया रेलवे का सुपर एप, अब आसान होंगे ये काम !

 रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज...

आ गया रेलवे का सुपर एप, अब आसान होंगे ये काम !

नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।CRIS ने अपने सुपर एप बीटा वर्ज लॉन्च कर दिया है। इस एप का लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे थे।  सुपर ऐप भारतीय रेलवे द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं को एक ही यूजर इंटरफेस पर जोड़ता है, जो वर्तमान में अलग-अलग मोबाइल ऐप पर उपलब्ध हैं और सहज नेविगेशन प्रदान करता है। 

प्ले स्टोर से कर सकते हैं डाउनलोड 

CRIS ने इस सुपर एप को बनाया है। इस सुपर एप SwaRail के बीटा वर्जन को यूजर्स एप स्टोर और प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस संबंध में CRIS  ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- डियर यूजर, आपका इंतजार खत्म हुआ। भारतीय रेलवे बीटा टेस्ट के लिए अपना सुपर एप पेश कर रहा है।

एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी सुविधाएं

यह सुपर एप वन स्टॉप सॉल्यूशन है, जो रेल यात्रियों को रेलवे से जुड़ी कई सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि मौजूदा यूजर्स अपने RailConnect और UTSonMobile एप के लॉगिन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल कर इस एप में लॉगिन कर सकते हैं। अब एक ही अकाउंट से रेलवे की अलग-अलग सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकेगा। बता दें रेलवे का यह सुपर एप अभी टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है, इसे यूजर्स पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर डाउनलोड कर सकते हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments