जब असली पुलिस ने पकड़ा, तो लगा गिड़गिड़ाने ...
भाजपा नेता का बेटा फर्जी पुलिसकर्मियों के साथ मेले में रंगबाजी करते धरा गया !
ग्वालियर। भाजपा नेता का बेटा फर्जी पुलिसकर्मियों के साथ मेले में रोल पेल रहा था, जिसे जब असली पुलिस ने पकड़ा, तो वह गिड़गिड़ाने लगा। मामले में दो वर्दी पहने हुए दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज की गई है, जबकि मुख्य आरोपी को छोड़ दिया गया है।
भाजपा नेता रम्मू दुबे का बेटा शिवम दुबे बीती रात अपने साथ दो युवकों को पुलिस की वर्दी पहनाकर ग्वालियर व्यापार मेला में पहुंचा। जहां झूला सेक्टर में दाखिल होकर वह अपना रसूख दिखाते हुए दुकानदारों सहित अन्य सैलानियों को हडक़ाने लगे। चूंकि शिवम के साथ वर्दीधारी जवान थे, जिससे लोग उसे कोई बड़ा अफसर समझकर सहम गए।
तभी कुछ लोगों को शंका होने पर उन्होंने मेला में ड्यूटी कर रहे अन्य पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी दी, तो सूबेदार आयुष मिश्रा ने शिवम दुबे सहित उसके दोनों साथियों से पूछताछ की। तब खुलासा हुआ कि शिवम द्वारा लोगों को झांसे में लेने के लिए युवकों को पुलिस जैसी वर्दी पहनाकर अपने साथ रखा जाता था।
हकीकत पता लगने पर शिवम के साथ पुलिस की वर्दी में मौजूद अतिवीर शर्मा व रवि शर्मा निवासीगण ग्राम दहेली थाना हस्तिनापुर के खिलाफ गोला का मंदिर थाने में मामला दर्ज की गई है, जबकि शिवम दुबे को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया गया है।
पुलिस द्वारा फर्जी वर्दीधारियों को साथ लेकर मेला में मुफ्त में झूले झूलने व खाने-पीने के वस्तुएं लेने का प्रयास किया जा रहा था, जिससे उसे सबक सिखाने के लिए पुलिस ने जब मोबाइल के कैमरे से उसका वीडियो बनाना शुरू किया, तो उसे देखकर शिवम गिड़गिड़ाते हुए कहने लगा, कि प्लीज सर वीडियो नहीं बनाइए।
0 Comments