G News 24 : निलंबन के बाद एसएएफ के आरक्षक ने जहर खाकर दी जान !

 शराब की लत और बार-बार ड्यूटी से गायब रहने के कारण... 

निलंबन के बाद एसएएफ के आरक्षक ने जहर खाकर दी जान !

ग्वालियर। एसएएफ के आरक्षक देवेंद्र सिंह ने डिप्रेशन और विभागीय निलंबन के कारण जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वह शराब की लत और बार-बार ड्यूटी से गायब रहने के कारण निलंबित था। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र के सिकंदर कंपू स्थित राजपूत कॉलोनी में एसएएफ की 14वीं बटालियन के आरक्षक देवेंद्र सिंह (पुत्र दर्शन सिंह) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि विभागीय शिकायतों के चलते वह निलंबित था और लंबे समय से डिप्रेशन में था।

थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि देवेंद्र को शराब की लत थी और वह अक्सर ड्यूटी से गायब रहता था। इन्हीं कारणों से उसे निलंबित किया गया था, और विभागीय जांच जारी थी। बीती रात देवेंद्र अपने घर लौटा और कमरे में चला गया। कुछ समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान आधी रात को उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि निलंबन के बाद से देवेंद्र मानसिक तनाव में था। ड्यूटी से बार-बार अनुपस्थित रहने और शराब की लत के कारण विभागीय अधिकारियों ने उसे सख्त चेतावनी दी थी, जिससे वह और अधिक तनावग्रस्त हो गया। पुलिस ने आत्महत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि देवेंद्र ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया। 

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि विभागीय कार्रवाई का उसके मानसिक स्वास्थ्य पर कितना असर पड़ा। घटना के बाद से परिजन शोकाकुल हैं। पुलिस ने देवेंद्र के सहकर्मियों और परिवारजनों से जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह साफ हो सके। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments