G News 24 : सैक्स रैकेट मामले में अब जबरन गलत काम कराने का केस दर्ज !

 हवलदार निलंबित, थाना प्रभारी लाइन अटैच...

सैक्स रैकेट मामले में अब जबरन गलत काम कराने का केस दर्ज !

ग्वालियर। सिटी सेंटर स्थित मसाज के नाम पर सैक्स रैकेट चलाने वालों‌ पर पुलिस ने एक पकड़ी गई युवती की रिपोर्ट पर काम के लिए लाकर जबरन सैक्स वर्कर बनाकर धंधा कराने का मामला संचालकों पर दर्ज कराया है।मसाज पार्लर में सैक्स रैकेट संचालन करने वालों से थाने का हवलदार मनोज शर्मा पुलिस से बचाने के लिए 15 हजार रुपए मासिक वसूल रहा था। लगभग छह माह से हवलदार पैसे वसूल रहा था। यह खुलासा मसाज सेंटर के संचालकों ने पूछताछ में किया। 

पुलिस ने बीएनएस की धारा 370 के तहत सभी पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 5 महिलाओं व 4 युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है, इन्हें मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने हवलदार का नाम आने पुष्टि की है। जांच रिपोर्ट के बाद हवलदार मनोज शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। थाना प्रभारी उपेंद्र छारी को लाइन अटैच कर दिया गया है।

संचालक बोला मैं तो पान बनाता हूं, मुझे नहीं पता ये क्या कर रहा था: द हीलिंग हैंड मसाज थेरेपी सेंटर में सैक्स रैकेट चल रहा था, उसके मालिक पूछताछ में खुद को बड़ी ही मासूमियत के साथ बेकसूर बता रहा है। मसाज पार्लर को किराए पर लेकर चला रहे प्रतेश चौरसिया ने पुलिस को कह रहा है कि उसे सैक्स रैकेट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। वह तो सप्ताह में दो बार ही पार्लर आता था, और पैसे लेकर चला जाता था।

वह नहीं जानता ​कि मसाज पार्लर में क्या होता था। हालांकि कागजों में पार्लर उसने खुद का होना स्वीकार किया। चौरसिया का कहना है कि वह तो पान की दुकान चलाता है, और पान बनाता है। वहीं मसाज पार्लर के मैनेजर देवेंद्र शर्मा अपनी सफाई में कुछ नहीं बोल पा रहा है। इसके साथ ही महिला थाने में बंद सभी सैक्स रैकेट की 5 महिलाएं वहां आने वाले हर शख्स से मदद के लिए गिड़गिड़ाती हुई दिखाई दीं। उनमें से कुछ लड़कियां जहां खुद को अत्याधिक मजबूर बता रहीं थीं। कुछ घर में बच्चों के अकेले होने की दुहाई लगा रहीं थीं। एक युवती का कह रही थी कि उसकी सास आने वाली है, उससे पहले उसे छोड़ दें।

सैक्स रैकेट में पकड़ी गई 6 में से 1 युवती फरियादी बनी है। महिला थाना प्रभारी दीप्ती तोमर ने बताया कि उस युवती ने बताया है कि उससे जबरदस्ती देह व्यापार कराया जा रहा था। ऐसे में धारा 370 के तहत उसकी ओर से एफआईआर की गई है। एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि संचालक देवेंद्र शर्मा, प्रितेश चौरसिया व ग्राहक साकेत बंसल व जीतेंद्र राजपूत व 5 महिलाओं को​ रिमांड पर लिया गया है। मंगलवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मसाज पार्लर के नाम पर सैक्स रैकेट चलाने वालों ने हवलदार को रुपए देने का बयान दिया है, उसे निलंबित कर दिया है। थाना प्रभारी उपेंद्र छारी को लाइन अटैच कर दिया है। मामले की गहन जांच की जा रही है-धर्मवीर सिंह, एसएसपी


Reactions

Post a Comment

0 Comments