व्यापारी की पत्नी से पथराव को लेकर झगड़ा हुआ था, 5 लोगों FIR दर्ज...
युवती को खंभे से बांधकर और मां को सड़क पर घसीट-घसीट कर पीटा
ग्वालियर। डबरा में एक युवती को खम्भे से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। युवती की मां की भी पिटाई की गयी। यह आरोप है कि सराफा व्यापारी के कर्मचारियों पर है कि विवाद मकान को खाली कराने को लेकर हुआ है। महिलाओं ने व्यापारी की पत्नी पर पथराव किया था। इसके बाद कर्मचारियों ने उनसे मारपीट की है।
घटना डबरा सिटी थाना इलाके में मंगलवार की दोपहर की है। खबर मिलने पर टीआई डबरा यशवंत गोयल घटनास्थल पर पहुंचे। खम्भे से बंधी महिला को छुड़ाया। पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों सहित 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। इनमें 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इधर झगड़े की जानकारी मिलने पर ब्राहम्ण समाज के युवा भी घटनास्थल पर पहुंच गये और प्रदर्शन करने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया हे।युवती और महिला ने कारोबारी की पत्नी पर पथराव किया। इसके बाद विवाद शुरू हो गया। कारोबारी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। युवती को खंभे से बांधकर पीटा। मां से भी मारपीट की। कारोबारी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। युवती को खंभे से बांधकर पीटा। मां से भी मारपीट की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को छुड़ाया। युवती और उसकी मां को थाने ले जाया गया।
दुसरे पक्ष का दावा कि ...
सुबह जब कुक्की अग्रवाल मंदिर पूजा पाठ करने गई तब महिला लीला शर्मा जिसने कुक्की अग्रवाल के घर पर पिछले पांच साल से कब्जा कर रखा है उन्हें देखकर क्रिकेट बैट लेकर नीचे आई और धमकाने लगी। इसके बाद महिला ने उसकी बेटियों ने मंदिर के गेट पर जाकर कुक्की अग्रवाल पर लगातार पत्थर बरसाए। मंज़र भयावह था जिसके बाद उन्होंने गेट बंद कर अपना बचाव किया। इसके बाद कुक्की अग्रवाल ने अपने स्टाफ को फोन कर मंदिर से बाहर निकालने के लिए कहा। लीला और उसकी बेटियों इस बीच लगातार पत्थर बरसाती रहीं।
किराएदार का सामान निकालने पर हमलावर हुई महिला
इस बीच जब महिला को पुलिस को सौंपा गया था , कुक्की अग्रवाल के स्टाफ द्वारा महिला द्वारा कब्ज़ा किए पोर्शन जिसमें किराएदार का सामान तीन साल से बंद पड़ा है निकालने का प्रयास किया है। इसी बीच महिला पुलिस से छूटकर वहां आ पहुंची और पत्थर मारने लगी।रोकने की बात पर महिला मारने मारने की बात कह अंदर जाने लगी, जब उसको रोकने का प्रयास किया तो उसके द्वारा खुलकर कहा गया कि “मुझे पत्थर तो उठा लेने दे” यह वीडियो में साफ तौर पर सुनाई दे रहा है। इसके बाद अपनी जान की सलामती के लिए युवकों द्वारा इसके हाथ बांध इसे खंभे से बांधा गया। वीडियो में महिला को मारने की बात भी झूठी नज़र आ रही है, युवक महिला को सिर्फ पकड़े हुए हैं।
कई साल से कब्ज़ा की हुई है महिला
वीडियो में दिखाई जा रही महिला पिछले पांच साल से कुक्की अग्रवाल के मकान पर कब्ज़ा की हुई है जिसकी उनके द्वारा लीला के ससुर से मय कागज़ात रजिस्ट्री कराई गई थी। इसको लेकर कुक्की अग्रवाल द्वारा 2023 में थाने के FIR भी दर्ज कराई थी। मामला में अब तक छह बात लीला को बुलाया जा चुका है पर अब तक वह एक भी बार नहीं पहुंची हैं। आपको बता दें, कुछ दिन पहले भी पास ही में राणा परिवार के प्लॉट मामले में महिला द्वारा पूरे मोहल्ले में ईंट पत्थर बरसाए गए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बावजूद वीडियो साक्ष्य होने के महिला और उसके परिवार पर कोई मामला पंजीबद्ध नहीं किया गया।
पहले पुलिस पर भी कर चुकी है लीला हमला, बेबस दिखी पुलिस !
पिछली बार जब महिला द्वारा कब्ज़ा करने को लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थी तब महिला ने महिला आरक्षकों पर हमला किया था, उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। लीला द्वारा तब महिला आरक्षक को तब काटने की बात भी सामने आई थी, जिसके बाद लीला के ऊपर मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में भी पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।वीडियो में युवक द्वारा बार बार कहा गया कि उसके द्वारा कही गई सभी बातें की जांच कर पुष्टि की जा सकती है। फिलहाल अभी 9 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
0 Comments