G News 24 : इंदौर ने भोपाल को हराकर जीती ट्रॉफी,विजेता टीम हरिद्वार में खेलेगी टूर्नामेंट !

महापौर खेल महोत्सव 2025 ग्वालियर तृतीय स्थान पर एवं सिंगरौली रहा चौथे स्थान पर...

इंदौर ने भोपाल को हराकर जीती ट्रॉफी,विजेता टीम हरिद्वार में खेलेगी टूर्नामेंट ! 

ग्वालियर। महापौर खेल महोत्सव 2025 कें अंतर्गत राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल मैच इंदौर और भोपाल के बीच खेला गया, जिसमें इंदौर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए भोपाल के खिलाड़ियों को हराकर जीत हासिल की। पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर महापौर डॉक्टर शोभा सतीश सिंह सिकरवार, नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल, नेता सत्ता पक्ष श्रीमंगल यादव योगेंद्र भैया, मेयर इन काउंसिल की सदस्य एवं खेल प्रभारी श्रीमती मोनिका मनीष शर्मा, मेयर इन काउंसिल के सदस्य अवधेश कौरव, शकील मंसूरी, पार्षद अंकित कट्ठल, मध्य प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के सचिव जेसी शर्मा, जिला कबड्डी संघ के सचिव जे एस परमार , उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी खेल सत्यपाल सिंह चौहान ने खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।

ग्वालियर के फूलबाग मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे दिन आज एक क्वार्टर फाइनल एवं दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। इसके उपरांत फाइनल मैच आईसीसी भोपाल एवं जिला इंदौर के बीच खेला गया। रोमांचक एवं कांटे के मुकाबले में इंदौर की टीम ने भोपाल की टीम को हराकर जीत दर्ज की। कबड्डी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर ग्वालियर एवं चौथे स्थान पर सिंगरौली टीम रही।

इस अवसर पर विजियी टीम को ट्रॉफी प्रदान कर महापौर डॉ शोभा सतीश सिकरवार ने कहा की सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेले । मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं । जीती हुई टीम अपने जिले के साथ ही प्रदेश व देश का भी नाम रोशन करें। इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए ।

समापन समारोह के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों का स्वागत उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी खेल श्री सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक खेल अधिकारी श्री अयोध्या शरण शर्मा, सहायक खेल अधिकारी श्री जितेंद्र यादव, सहायक खेल अधिकारी श्री नमन कौरव ने किया।  कार्यक्रम का संचालन सहायक नोडल अधिकारी खेल सुश्री विजेता सिंह चौहान एवं आभार प्रदर्शन सहायक खेल अधिकारी श्री अयोध्या शरण शर्मा ने किया।

विजेता एवं उपविजेता टीम को प्रदान की ट्राफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार 

 राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता इंदौर टीम एवं उपविजेता भोपाल टीम को ट्रॉफी एवं खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके साथ ही तीसरे एवं चौथे स्थान पर रही दोनों टीमों के खिलाड़ियों को भी मोमेंटो प्रदान किए गए। वही अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी ऑफिशल्स एवं बाहर से पधारे अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिए गए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments