G News 24 : आईजी,सूचना आयुक्त,निगमायुक्त, कुलगुरु एव अपर आयुक्त ने की मैराथन में सहभागिता करने की अपील !

 नशा मुक्त ग्वालियर अभियान ने पकड़ी रफ्तार...

आईजी,सूचना आयुक्त,निगमायुक्त, कुलगुरु एव अपर आयुक्त ने की मैराथन में सहभागिता करने की अपील !

ग्वालियर। रविवार 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर  स्वामी विवेकानंद की 162 वी जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न सामाजिक संगठनों एव संस्थाओं द्वारा आयोजित व्यसन मुक्त ग्वालियर अभियान के निमित्त विशाल मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के लिए लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। 

सोमवार को राज्य सूचना आयुक्त डॉ.उमाशंकर पचौरी, पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना, निगम आयुक्त अमन वैष्णव, एमिटी विश्वविद्यालय कुलगुरु आर.एस.तोमर, जीएसटी अपर आयुक्त प्रणेश गुप्ता सहित समाज के प्रबुद्ध जनों ने नशा मुक्त ग्वालियर अभियान के द्वारा आयोजित मैराथन में ग्वालियर वासियों से सहभागिता करने की अपील की।

 उन्होंने कहा नशे का त्याग करते हुए नशा मुक्त ग्वालियर बनाने के लिए यह संदेश को जनमानस तक अच्छे ढंग से पहुँचाये। जिससे हमारा समाज नशा मुक्त बन सके और हमारी वर्तमान एवं भविष्य की पीढ़ी अच्छे स्वास्थ्य और रचनात्मक कार्यों की ओर उन्मुख हो सके। बता दें 5 किलो मीटर लंबी मैराथन सुबह 8:30 से ग्वालियर के जे.सी.मील स्कूल ग्राउंड से प्रारंभ होकर हजीरा किला गेट सेवानगर  फूलबाग होते हुए रानी लक्ष्मीबाई समाधि पर सम्पन्न होगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments