G News 24 : यातायात नियमों का पालन कर अपने व परिजनों की रक्षा करें: डीएसपी चौहान

 नेहरू युवा केंद्र एवं यातायात पुलिस का संयुक्त प्रयास ...

यातायात नियमों का पालन कर अपने व परिजनों की रक्षा करें: डीएसपी चौहान

ग्वालियर। नेहरू युवा केंद्र एवं यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में सडक़ सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत आयोजित हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओं ने यातायात नियमों की बारीकियां सीखीं। साथ ही नुक्कड़ नाटक व रैली के माध्यम से यातायात जागरूकता का संदेश दिया। शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित हुए प्रशिक्षण में 200 युवाओं को विस्तारपूर्वक यातायात नियम समझाए गए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य बीपीएस जादौन, डीएसपी यातायात अजीत सिंह चौहान, नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी नेहा जादौन, ट्रैफिक ट्रेनर जितेंद्र शर्मा उपस्थित हुए। 

कार्यक्रम में डीएसपी चौहान ने कहा कि यदि युवा यातायात नियमों के पालन के प्रति सतर्कता बरतेंगे तो निश्चित ही दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। जिला युवा अधिकारी नेहा जादौन ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत युवाओं को प्रशिक्षण एवं ट्रैफिक चौराहों पर ट्रैफिक संचालन कर आमजन को जागरूक कर रहे है। प्रशिक्षण के उपरांत युवाओं ने महाविद्यालय परिसर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को जागरूक किया साथ ही महाविद्यालय के परिसर से विवेकानंद चौराहा तक रैली भी निकाली। 

रैली में युवाओं ने तख्तियों व पोस्टर लेकर यातायात नियमों के पालन करने की अपील व आमजन को जागरूकता के लिए पेम्प्लेट भी बांटे गये। साथ ही यातायात का उल्लंघन करने वाले लोगों से अपील की गई थी कि वे अपनी व दूसरों की सुरक्षा के लिये यातायात नियमों का अवश्य पालन करें। इस अवसर पर कॉलेज की प्राध्यापक दीपा यादव व सीमा शर्मा तथा नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम सहायक तुषार वर्मा, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेबक निखिल कुशवाह, अरविंद कुशवाह, सोनू खटिक, शिवम, अंजलि, नंदिनी, संतोष आदि उपस्थित थे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments