G News 24 : सीएम मोहन और केंद्रीय मंत्री शिवराज ने विदिशा को दी करोड़ों की सौगात !

 विदिशा को नगर निगम बनाने का किया एलान...

सीएम मोहन और केंद्रीय मंत्री शिवराज ने विदिशा को दी करोड़ों की सौगात !

विदिशा। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को विदिशा में रोड शो किया। साथ ही 177.53 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विदिशा की जनता ने अभूतपूर्व स्वागत किया, जो कुछ मांगा वो आज विदिशा की जनता को दिया है। ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मध्यप्रदेश को 8 लाख 21 हजार 190 प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएंगे। गरीबों के इन घरों के निर्माण की स्वीकृति का पत्र मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सौंपा गया है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद और उनके नेतृत्व की देन है। 

सीएम यादव ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि विदिशा वह जिला है जहां स्वर्गीय भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर हमारे कई बड़े-बड़े हस्तियां, जिनमें हमारे शिवराज जी हैं, जिन्होंने 1991 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और लगातार इस क्षेत्र को गौरवान्वित किया। केंद्रीय मंत्री की पारी खेलने के बाद फिर एक बार  भारत सरकार के कृषि मंत्री बनकर ग्रामीण आवास विकास का काम भी उनके पास है। आज विदिशा को पुनः एक नई सौगात मिली है। 8 लाख से ज्यादा ग्रामीण आवास का कोटा जनमन सहित कुल मिलाकर 14 लाख के आसपास का कोटा मध्यप्रदेश को मिला है। ग्रामीण क्षेत्र के लिए यह एक बड़ी सौगात है।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि शिवराज जी और मैं यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रतिबद्ध हैं। विकास के मामले में प्रदेश सदैव विदिशा को देखता है। कई सारे काम यहां हुए हैं। अब नगर निगम बनाने की बात आई है तो निश्चित विदिशा को नगर निगम बनाया जाएगा। जिला अस्पताल नगर निगम का भवन अदला-बदली का विषय आया है, उसे भी किया जाएगा। जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज का तालमेल भी किया जाएगा। कई प्रकार की सिंचाई योजनाओं से लेकर ऐसी बहुत सारी मांग हैं जिनकी मैंने यहां घोषणा की है। 

दअरसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में बुधवार को विदिशा में 177.53 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण संपन्न किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 124.01 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और 53.62 करोड़ रुपये की लागत के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया है।

कार्यक्रम में पीएम जनमन योजना के 3 हजार 183 और आवास प्लस योजना के 749 कुल 3 हजार 932 हितग्राहियों को आवास योजना में गृह प्रवेश कराया गया। विदिशा में विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित होकर लखपति बनी 44 हजार 981 लखपति दीदियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। विदिशा की पुरानी कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल, विदिशा प्रभारी मंत्री लखन पटेल भी मौजूद रहे।

मध्यप्रदेश के विदिशा में कृषि आधारभूत संरचना निधि योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य एवं उद्यम उन्नयन योजना, मध्य प्रदेश एमएसएमई प्रोत्साहन योजना, बकरी पालन, डेयरी व्यवसाय सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए गए। वहीं, आवास योजना में 11 हजार 716 हितग्राहियों को आवास स्वीकृतियां भी प्रदान की गईं। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान में विदिशा जिले में प्राप्त 55 हजार 189 आवेदनों की स्वीकृतियां भी प्रदान की गईं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments