तिरुपति मंदिर में बड़ा हादसा !
भगदड़ के बाद अब लड्डू वितरण काउंटर पर लगी भीषण आग !
तिरुपति के श्री वेन्कटेश्वर मंदिर के लड्डू वितरण काउंटर पर सोमवार (13 जनवरी 2024) भीषण आग लग गई. यह घटना मंदिर में चल रहे 10 दिन के वैकुंठ द्वार दर्शनम के दौरान हुई, जो रोज़ाना देशभर से सैकड़ों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है.
मंदिर प्रशासन पहले से ही अलर्ट पर था
यह घटना 8 जनवरी को हुई भगदड़ के बाद हुई है, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी और करीब 40 लोग घायल हो गए थे. इस भगदड़ की घटना बैरागी पट्टेड़ा के पास, तिरुपति में एमजीएम स्कूल के पास हुई थी, जब श्रद्धालु वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट लेने में भारी भीड़ में शामिल हो रहे थे.
प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की
मंदिर प्रशासन ने आग पर काबू पाने के लिए तुरंत अग्निशमन प्रयास शुरू किए. स्थिति पर नियंत्रण पाया गया है और आग से किसी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. इसके बावजूद, सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया गया है, और श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त सावधानियां बरती जा रही हैं.
0 Comments