जनगणना होने के बाद नए परिसीमन से...
जनगणना के बाद ग्वालियर की बढ़ जायेगी एक और विधानसभा,मिलेगा एक और विधायक !
ग्वालियर। जनगणना होने के बाद होने वाले परिसीमन से जिले को एक विधायक और मिल सकता है, क्योंकि परिसीमन के बाद एक विधानसभा क्षेत्र बढ़ने की संभावना है। जनगणना हर 10 साल के अंदर की जाती है, लेकिन 14 साल बीतने के बाद भी यह अभी शुरू नहीं हो सकी है, इसके पीछे कारण यह है कि विपक्ष देश में जातिगत जनगणना कराने की मांग कर रहा है, जिसके चलते जनगणना अटकी हुई है।
संभावना है कि चालू साल के अंदर जनगणना का काम शुरू हो सकता है और उसके बाद जो परिसीमन किया जाएगा उसके तहत कई विधानसभा क्षेत्रों का स्वरूप भी बदल सकता है, क्योंकि फिलहाल विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में काफी बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। साल 2011 में हुई जनगणना के हिसाब से जिले की जनसंख्या 20 लाख 32 हजार 32 थी, जो 2001 की जनगणना के हिसाब से 24.41 प्रतिशत संख्या अधिक है। इसके हिसाब से अब जो जनगणना होगी उसमें यह आंकड़ा काफी बढ़ा हुआ दिखेगा, क्योंकि जिस तेजी से शहर का विस्तार हुआ है तथा अन्य जिले से लोग ग्वालियर में आकर बस चुके हैं उनको भी होने वाली जनगणना में शामिल किया जा सकता है। एक अनुमान के हिसाब से 2001 व 2011 के बीच जो अंतर बढ़ा था, वह होने वाली जनगणना में 30 से 35 प्रतिशत आंकड़ा बढ़ सकता है। वहीं विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदाताओं की संख्या में काफी असामनता दिख रही है जिसके चलते होने वाले परिसीमन में एकरूपता बनाने का काम भी हो सकता है जिसके चलते जिले में एक विधानसभा क्षेत्र का इजाफा हो सकता है।
जनगणना के बाद जो परिसीमन होगा उसमें कुछ विधानसभा ऐसी है जिनके स्वरूप में बदलाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि जो नई विधानसभा क्षेत्र का गठन होगा उसमें ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व व ग्रामीण क्षेत्र का कुछ हिस्सा काटा जाएगा और उसमें कुछ नया जोड़ा जाएगा। राजनीति करने वाले इसको लेकर अभी से सक्रिय हो गए हैं और उन्होंने अनुमान लगाया है कि उनके क्षेत्र का कौन सा हिस्सा कटेगा और कौन सा नया जुड़ेगा । इसके आधार पर राजनीति करने वालों ने अपने काम का दायरा बढ़ा दिया है और संपर्क सूत्र अभी से बनाने शुरू कर दिए हैं। केंटोनमेंट क्षेत्र में 7 वार्ड आते हैं, जिनमें मतदाताओं की संख्या 24 हजार 704 हैं और जनसंख्या 49 हजार के करीब है। केंटोनमेंट क्षेत्र के वार्डों को सिविल एरिया में शामिल करने की मांग लंबे समय हो रही है।
विधानसभा के आंकड़ों के हिसाब से वर्तमान में ग्वालियर व ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या अन्य क्षेत्र के मुकाबले काफी अधिक है। आगे चलकर कैंटोनमेंट क्षेत्र के 7 वार्ड सिविल एरिया में आने के बाद वह भी पूर्व विधानसभा में जुड़ जाएंगे तो फिर इन्ही दोनों विधानसभा क्षेत्रों में ही कांट-छांट कर नया विधानसभा क्षेत्र परिसीमन के बाद बन सकता है ओर उसमें कुछ हिस्सा ग्रामीण व भितरवार को भी इधर से उधर हो सकता है।
0 Comments